Spread the love

“चर्च मैदान पर लगा प्रदेश के 25 जिले के खिलाडिय़ों का तांता
आगामी 25 दिनों के कठिन अभ्यास के बाद टीम का होगा गठन”

आगामी दिनों में अखिल भारतीय फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाली नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए तीन दिवसीय ट्रायल कैंप का आयोजन शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के टीम के सिलेक्टर के रूप में वाइस प्रेसिडेंट विद्युत मालेकर ने समिति का गठन किया है, जिसमें प्रदेश भर से आए सीनियर खिलाड़ी, नेशनल कोच और चयनकर्ता शामिल है। लगातार तीन दिन चलने वाले कैंप में शामिल होने के लिए प्रदेश के 25 जिलों से करीब 150 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन खिलाडिय़ों के वेरीफिकेशन के बाद 100 खिलाड़ी शेष रह गए है। ट्रायल के पश्चात इन 100 खिलाडिय़ों में से 40 खिलाडिय़ों के लिए करीब 25 दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार ने फुटबाल खेल का महत्व दिया है। जिसके कारण आगामी दिनों में हमारे देश के खिलाड़ी भी विश्व पटल पर चमकते नजर आऐंगे। विश्व से सबसे बड़े फुटबाल खेल में कठिन परिश्रम के बाद ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकता है। शुकवार से ट्रायल का दौर शुरू हो गया है। तीसरे दिन प्रत्येक खिलाड़ी को 30 मिनट का दोनों सेशन में टाइम दिया गया साथ में टीम के मुख्य कोच आशीष पिल्ले, दीपक परदेसी, राहुल मेहता, सहायक कोच विपिन पवार, नेशनल रेफरी ज्योति गौर, आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा कैंप के इंचार्ज हैं जिनकी देखरेख में यह कैंप आयोजित किया जा रहा।

“प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कार्य विभाजन”

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत को वर्तमान कार्य के साथ ही अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर का प्रभार भी सौंपा है।

“कैलाश बगाना को मोर्चे ने राजगढ़ लोकसभा का मोर्चे की ओर से प्रभारी किया नियुक्त”

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री बीडी शर्मा एवं पार्टी के संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी की सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष

डॉ कैलाश जाटव ने मोर्चे के प्रदेश मंत्री श्री कैलाश बगाना को मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति मोर्चे की ओर से प्रभारी नियुक्त किया है । कैलाश बगाना की उक्त नियुक्ति पर आष्टा भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने श्री कैलाश बगाना को बधाई दी है।

“मुनि भूतबलि सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 17 से शुरू होगा आठ दिवसीय श्री नन्दीश्वर द्वीप महामण्डल विधान पूजन,
साल भर में तीन बार आते है अष्टान्हिका महापर्व
होगी भक्ति भाव के साथ आराधना”

दिगम्बर जैन समाज के 17 मार्च से शुरू होने जा रहे अष्टान्हिका महापर्व के अंतर्गत आठ दिवसीय श्री नन्दीश्वर द्वीप महामण्डल विधान पूजन का संगीतमय वृहद आयोजन 17 से 25 मार्च तक आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य एवं संघस्थ बाल ब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी के निर्देशन में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर में सम्पन्न होने जा रहा है।


पर्व के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से नित्य शांति धारा, अभिषेक एवं नन्दीश्वर द्वीप महामण्डल विधान की संगीतमय वृहद पूजन की जाएगी । जिसमें नन्दीश्वर द्वीप के 52 जिन चैत्यालयों में स्थित जिनबिम्बों को भक्ति भाव के साथ अर्घ्य समर्पित किये जायेंगे।
प्रातः 9 बजे पूज्य मुनि श्री की दिव्य देशना सुनने का लाभ मिलेगा।वही सायंकाल 6:30 बजे गुरु भक्ति
एवं सायंकाल 7:30 बजे ब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी के मंगल प्रवचन होंगे।

“नगर परिषद् कोठरी में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर्व मनाया गया”

नगर परिषद कोठरी मे विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर परिषद कोठरी की अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में विस्तार से अधिकारों को आम जनता तक पहुंचाया गया आम जनों को उपभोक्ता संरक्षण अधिकार के संबंध में अवगत कराया गया जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर उपभोक्ताओं के अधिकारों से अवगत कराया गया ।

इस अवसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमार जाटव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील कुमार बोहीत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, शिक्षा विभाग से श्री अजब सिंह राजपूत, लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्रीमती ममता दुबे, डाकघर अधीक्षक सीहोर श्री मनोहर मालवीय,

आपूर्ति अधिकारी आष्टा श्रीमती रेशमा भाबोर, पार्षद विजय सिंह, शिशुपाल , मदन लाल वर्मा, दिनेश चौधरी, जगदीश मिशन,धर्म सिंह,कृषि विस्तार अधिकारी मेवाडा,संतोष वर्मा, दिनेश वर्मा, सीता कौशल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सहायिकाएं एवं नगर परिषद कोठरी के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

“इंदौर नाके पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी का किया भव्य स्वागत”

देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पुनः लोकसभा चुनाव में देवास से भाजपा द्वारा बनाये गये प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के आष्टा आगमन पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे की ओर से इंदौर नाके पर भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया।

मोर्चे के मंडल अध्यक्ष
मनोहर सिंह ,मंडल प्रभारी बहादुर सिंह मालवीय, मंडल अध्यक्ष करण सिंह, मंडल अध्यक्ष तेज सिंह चौहान फूडरा, सरपंच विक्रम सिंह, दरियाव सिंह, पिंटू संतोष सूर्यवंशी, राकेश मालवीय,आशाराम, जीवन सिंह, आत्माराम, नरबत सिंह, हरि सिंह,

सरपंच रेवाराम,कमल सिंह, मानसिंह, रमेश धर्मेंद्र परमार,शोभाल सिंह,अनिल भाई पत्रकार,जितेंद्र कौशल, महेंद्र सिंह, देव सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्र सिंह, सुनील चौहान सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने श्री सोलंकी का भव्य स्वागत सम्मान किया ।

“एसडीएम पहुची मंडी,टीआई ने किया पदभार ग्रहण”

नवागत एसडीएम स्वाति उपाध्याय ने पदभार ग्रहण करने के बाद कई दिनों से समाचार पत्रों की सुर्खियों में बनी आष्टा मंडी पहुची। मंडी सचिव प्रवीण चौधरी सहित सभी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही नवागत एसडीएम का आपूर्ति अधिकारी रेशमा भाबोर ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।


एक दूसरे से परिचय के बाद एसडीएम ने सभी को मिल जुल कर कार्य करने का संदेश दिया। वही नवागत टीआई रविन्द्र यादव ने कल आष्टा थाने पहुच कर प्रभारी टीआई श्री सीएल रायकवाल से चार्ज ग्रहण किया। नवागत टीआई का स्टॉफ ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। टीआई ने स्टॉफ से परिचय प्राप्त किया

“आज लोकसभा चुनावों का कार्यक्रम होगा घोषित,निर्वाचन आयोग 3 बजे करेगा पत्रकार वार्ता”

आम चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान आज यानी 16 मार्च को एलान किया जाएगा । निर्वाचन आयोग की तरफ से 16 मार्च दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है । इसे भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा ।

छपते-छपते…

आष्टा के मानस भवन में आज से दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक शुरू होगी,इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है,एवं अपेक्षित पदाधिकारियों का आना शुरू हो गया है

,दो दिनों तक विभिन्न सत्रों में होने वाली बैठकों में कई अहम विषयो पर चर्चा हो कर निर्णय पारित होंगे।

You missed

error: Content is protected !!