Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को दुष्कर्म के आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे ।

उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अपराध क्र. 113/24 धारा 363,366,376(3),323,342,506 भादवि ¾ पॉक्सो एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।

दिनाँक 12.03.24 को फरियादीया/ पीडिता निवासी दुपाडिया रिपोर्ट किया की आरोपी निवासी दुपाडिया नें दिनांक 11.03.24 को आरोपी नें अपने कमरे में ले जाकर जबरन गलत काम दुष्कर्म किया

व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी न मानने पर नाबालिग बालिका के साथ थप्पड मुक्को से मारपीट किया । नाबालिग पीडिता की रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखवीर लगाए गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने घर पर सो रहा है । सूचना की तस्दीक हेतु आरोपी के घर पहुच कर दबिश देकर उसे पकड़ा, तथा आरोपी से अपराध सदर के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपी जितेन्द्र पिता गोविन्द मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी दुपाडिया थाना पार्वती जिला सीहोर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, सउनि अशोक श्रीवास्तव, प्र.आर.अम्भूनाथ पाण्डेय, प्रआऱ जगदीश, आर सोमपाल वर्मा, आर.सचिन आर. अरुण परमार, , म.आर रंजना सै. जितेन्द्र सै. मानसिंह, एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!