Spread the love

आष्टा। भारतीय जनता पार्टी का चाहे पार्षद हो, विधायक हो या देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हमारे यशस्वी, ओजस्वी, तेजस्वी प्रधानमंत्री हो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक जनप्रतिनिधियों ने जो भी कहा वह करके दिखाया है। भाजपा सरकार के राज में नागरिकों को प्रजा नही, बल्कि अपने परिवार का सदस्य मानकर ही उनकी सेवा का संकल्प लेकर दिन प्रतिदिन मूलभूत सुविधाओं के साथ ही निर्माण और विकास कार्य किए जा रहे है।

आष्टा अंचल की देवरूपी जनता के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर भेजा है, उनके हर सुख-दुख में हम एक साथ होकर सहभागी बने रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन के बाद विधायक निर्वाचित होते ही नगर में प्रथम आयोजन हुआ, जिसमें नगर विकास के लिए 1 करोड़ की घोषणा की थी, जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ है। आगे भी निरंतर निर्माण और विकास कार्य जारी रहेंगे, किसी भी प्रकार की आर्थिक स्थिति का सामना नगरपालिका को नही करना पड़ेगा।


इस आशय के विचार अटल काॅलोनी में आयोजित नगर विकास निर्माण कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने व्यक्त किए। भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, तथा समस्त पार्षदगण के विशेष आतिथ्य में पूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।


नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 41 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से अमृत 2.0 योजनांतर्गत वाॅटर सप्लाय कार्य संपूर्ण नगर में होगा। मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत स्वीकृत कार्य में नगर विकास हेतु 5 करोड़ रूपये की लागत से नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य जैसे सीसी रोड़, नाला, नाली, पेबर्स स्थापन कार्य आदि शामिल है। वहीं 27 लाख की लागत से वार्ड क्रमाक 15 एवं 16 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य। नगरीय क्षैत्र आष्टा में 42 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

विधायक विकास निधि से स्वीकृत 1 करोड़ रूपये की राशि से नगर के एक दर्जन वार्डो में सीसी रोड़ तथा पेबर्स स्थापन का कार्य पूर्ण होगा। भोपाल नाका महाराणा प्रताप चैराहा पर 25 लाख रूपये की लागत से वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा व्यवस्थित प्लेटफार्म सहित स्थापित होगी। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण 15 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बनेंगे।

भूमिपूजन अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट सहित पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफज्जुर्रहमान भैयां मियां, श्रीमती राशिदा अनवर हुसैन, श्री मेहमूद अंसारी, कु. आरती नामदेव, श्रीमती तस्कीन शेख रईस, श्रीमती नूर जहां अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, श्रीमती अनिता कालू भट्ट, श्रीमती तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रविन्द्र ऊर्फ रवि शर्मा,

श्रीमती अंजनी चैरसिया, श्रीमती लता तेजपाल मुकाती, सोनू गुणवान, उमेश शर्मा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, विशाल चैरसिया, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, जितेन्द्र बुदासा, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र पोसवाल, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, मोहम्मद इसरार, सुभाष सिसौदिया, आकाश चैहान, आशीष बैरागी, कैलाश घेंघट, कमलेश विश्वकर्मा, वैभव मेवाड़ा, लखन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!