आष्टा । आज नगर परिषद कोठरी में मप्र शासन के निर्देशों के तहत आनंद उत्सव , अमृत महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के अंतर्गत आज नगर कोठरी में विभिन्न कार्यक्रम,खेल एवं पतंग बाजी का कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर नगर परिषद अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपति ने शुभारम्भ किया एवं सभी नागरिको को नगर गौरव दिवस व मकर सक्रांति की बधाई दी एवं सभी के साथ पतंग उड़ा कर मकर सक्रांति का त्योहार मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि परंपराओं और संस्कृति का संरक्षण राज्य सरकार का प्रण है।
लोक-संस्कृति में रची-बसी गतिविधियों का सामुदायिक स्तर पर संचालन जीवन में आनंद का संचार करता है । आनन्द उत्सव चारो ओर बिखरेगी खुशियां हर चेहरे पर होगी मुस्कान ।
आज आयोजित कार्यक्रमो में साइबर अपराध ,जल संरक्षण ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित नुक्कड़ नाटक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कर नागरिको को संदेश दिया
नगर गौरव दिवस के शुभ अवसर पर आज भिन्न भिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, खो खो,रस्सा काशी,चम्मच दौड़,चेयर रेस,बोरा दौड़, पतंग बाजी आदि का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति, उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति युवराजसिंह पार्षदगण विजय ठाकुर, मुकेश भेड़ी,जितेंद्र आजाद , शिशुपाल, देवकरण बकोरिया ,राजपाल खेरी ,मदन बाबा, दिनेश चौधरी
जगदीश मेचन,जयराम वर्मा और हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य तिर्की मैडम एवं स्टाफ तथा अन्य स्कूलो के स्टाफ बच्चों के साथ तथा नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । अंत मे सीएमओ श्री नरेन्द्र जाटव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।