आष्टा। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खाद्य सुरक्षा प्रशासन की मिलावट से मुक्ति अभियान वाहन की चलित लैब ने नगर के अलीपुर एवं बाईपास पर पहुंच कर सैंपल लिए।
अलीपुर की भुरू डेयरी पर पनीर का सैंपल चलित लैब में जांच करने पर फैल होने पर जांच टीम ने भुरू डेयरी में रखा पूरा पनीर नष्ट कराया। वहीं दूध एवं घी का सैंपल औषधि निरीक्षक श्रीमती कीर्ति मालवीय ने लिया। अलीपुर एवं बायपास पर से भी दो किराना दुकानों से सैंपल लिए गए।यह खबर नगर में फैली तो दूध डेयरी एवं किराना दुकानदारों में हड़कंप व खलबली मची।
खाद्य सुरक्षा निरीक्षक श्रीमती कीर्ति मालवीय एवं मिलावट से मुक्ति अभियान वाहन चलित लैब के अभिषेक तिवारी ने बुधवार की दोपहर को अलीपुर में पहुंच कर भुरू दूध डेयरी पर पहुंच कर पनीर का सैंपल लिया और तत्काल वाहन की लैब में जांच में फैल होने पर उक्त डेयरी में रखा पूरा पनीर नष्ट कराया
वही औषधि निरीक्षक श्रीमती कीर्ति मालवीय ने दूध एवं घी का सैंपल भी लिया है जो भोपाल के लैब में जांच के पश्चात स्पष्ट होगा कि इसमें मिलावट तो नहीं है।वही अलीपुर एवं बाईपास पर स्थित दो किराना दुकान पर भी सैंपल लिए गए।
जांच के दौरान औषधि निरीक्षक श्रीमती कीर्ति मालवीय, चलित लैब के अभिषेक तिवारी,शिवाजी राव एम एफ टी एल वाहन चालक भोपाल एवं पटवारी शिवचरण रणकोशल उपस्थित थे।