Spread the love

“विधायक ने जनसुनवाई दिवस पर कार्यालय आये क्षेत्र वासियों की सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिये निर्देश,समस्याओं का प्राथमिकता से करे निराकरण”

जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनकी समस्याओं का हल करने के उद्देश्य से आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने प्रत्येक बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया है । आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये।

जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।

आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा।

“महत्तम महोत्सव के अंतर्गत गौशाला में गौ माताओं को गुण, हरा चारा खिला कर किया जीवदया सप्ताह का भव्य समापन”

पूज्य गुरुदेव आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के 50 वे स्वर्ण दीक्षा वर्ष को महत्तम महोत्सव-मेरा महोत्सव के रूप मे पूरे देश मे श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा मनाया जा रहा है । महत्तम महोसव के अंतर्गत 10 दिवसीय जीवदया महोत्सव मनाया गया। मकर सक्रांति पर आष्टा में इसका समापन माँ पार्वती धाम गौशाला में गौवंश को गुण, हरा चारा आदि खिला कर सम्पन्न हुआ ।


साधुमार्गी संघ परिवार के सदस्य
सुशील संचेती,रिलेश बोथरा पंकज डूंगरवाल सुनील संचेती, सुबाहु संचेती, हेमन्त सुराना, विपिन सिंघवी, श्री मति भावना सुराना, श्री मति किरण डूंगरवाल, श्री मति चित्रा बोथरा, श्री मति मोनिका संचेती,कु. क्रषा बोथरा एवं क्रषिका बोथरा आदि ने माँ पार्वती धाम गौशाला आष्टा में गायों को गुड़ और हरा चारा, सब्जियां खिलाई ।

गुरु कृपा और सभी के पुरुषार्थ और अर्थ सहयोग से 10 दिवसीय जीवदया सप्ताह का भव्य आयोजन संपन्न होने पर सभी लाभार्थी परिवारो का सहयोग और समर्पण के प्रति
साधुमार्गी परिवार आष्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया

“मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान
सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
66 लाख से बनने वाले आरोग्य मंदिर का छापर में किया भूमिपूजन”

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज ग्राम छापर, झरखेड़ी, रोलागांव,बडघांटी,जस्सूपुरा में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में शिविरों का आयोजन किया गया।

शिविर में लाखों रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण किये गये।
आज ग्राम छापर में 66 लाख की लागत से बनने वाले आरोग्य मंदिर का विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने भूमिपूजन किया।


इस अवसर पर शिविरों में आये ग्रामीणजनों को आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाकर सरकार की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं से शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत देश एक पूर्ण विकसित देश बने।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ लें तथा अपनी शिकायतों का निराकरण कराएं।

“लाखो के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया लोकार्पण-शिलान्यास”

मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा करीब 98 लाख से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किये गये।


आज छापर में 78 लाख 93 हजार के,झरखेड़ी में 18 लाख 68 हजार के,विकास कार्यो की सौगातें दी गई।
इस अवसर पर कुमेरसिंह भाटी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिओम परमार,खाचरौद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार,

ज्ञानसिंह ठाकुर,जितेन्द्र सोलंकी,लखन जामलिया, सोदानसिंह,महेंद्रसिंह ठाकुर सहित कई पंचायतो के सरपंच सहित सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।

You missed

error: Content is protected !!