Spread the love

आष्टा । आज से मंडी में ई मंडी के तहत नीलामी करने को लेकर एक बार फिर व्यापारी ओर मंडी प्रशासन में विवाद हुआ । अन्य कार्य शुरू किए जाने को लेकर एक बार फिर आष्टा मंडी में मंडी व्यापारी और प्रशासन आमने-सामने हो गया है। आज सुबह से ई मंडी के तहत नीलामी करने एवं एक ही पर्ची व्यापारियों को देने के मुद्दे को लेकर मंडी व्यापारी आक्रोशित हो गए तथा मंडी व्यापारियों ने नीलामी कार्य में नहीं गए ।

इसको लेकर मंडी प्रशासन और मंडी व्यापारी आमने-सामने हो गए हैं । मंडी प्रांगण में पहुंची मंडी सचिव प्रवीण चौधरी के समक्ष मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने सभी व्यापारियों की ओर से अपना पक्ष रखते हुए मंडी प्रशासन से कहा कि मंडी द्वारा जो पर्ची व्यापारियों को दी जा रही उसमें माल की कंडीशन लिख कर दी जाए

लेकिन मंडी सचिव का कहना था की ई मंडी में इस तरह लिखकर देने का प्रावधान नहीं है । इसको लेकर मंडी व्यापारिय प्रशासन आमने-सामने हो गया है । काफी देर तक जब जद्दो जहद के बाद कुछ सकारात्मक हल निकला है.! मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर का कहना है कि हमने जो बात की है की अगर मंडी,मंडी की पर्ची पर कोई कंडीशन लिख कर नहीं देगा और

किसान हल्का माल लाता है तो मंडी व्यापारियो ओर किसान के बीच हल्का माल को लेकर वाद विवाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी । देखना है इस मामले में अब क्या होता है । पहले एक पिला ओर लाल पर्ची देते थे। अब केवल ई मंडी के तहत एक सफेद पर्ची दी जाएगी यही विवाद का कारण बताया जा रहा है। वैसे आज चर्चा के बाद नीलामी चालू हो गई है।

You missed

error: Content is protected !!