Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को प्रकऱण में

तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । थाना पार्वती में पंजीबद्घ अप क्र 108/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है ।


दिनाँक 07.03.24 को फरियादी निवासी मीरपुरा अलीपुर द्वारा थाना पार्वती पर रिपोर्ट किया थी उसकी नाबालिग बच्ची उम्र 17 वर्ष 01 माह की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर ले गया है,कि रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये । मुखबीर की सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु अथक प्रयास कर दस्तयाब किया गया।

बालिका के कथन महिला पुलिस द्वारा लेने पर पिता के द्वारा शादी में नही ले जाने के कारण नाराज होकर अपनी दोस्त के यहा अपनी मर्जी से चली जाना पाया गया जिसे दस्तयाबी कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, सउनि अशोक श्रीवास्तव , प्रआर जगदीश , आर सचिन, आर. दुर्गाप्रसाद मआर. रंजना, सैनिक जितेन्द्र पोलाय एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!