Spread the love

आष्टा । वन विभाग द्वारा वन माफियाओ के खिलाफ जिले भर में डीएफओ एम.एस. डाबर के निर्देश पर एस.डी.ओ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है । इसके अच्छे परिणाम के साथ सफलता भी मिल रही है। वही लकड़ी माफियाओं में भय बना हुआ है ।

निर्देशो का पालन करते हुये रेंजर राजेश चौहन व उनकी टीम लगातार जंगलों की सुरक्षा करते हुये वनमाफियाओ की धर-पकड जारी रखे है । शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मगरखेडी से एक पिकअप सागौन की लकडी भर कर आष्टा की ओर आ रही है।

डिप्टी रेंजर शैलेन्द्र सिंह व उनकी टीम ग्राम पदमश्री के पास पहुंची और प्रत्येक निकलने वाले वाहन को चेक किया,तो पिकअप क्रमांक एम.पी.08-एफ-8954 सागौन की लकडियों से भरी हुई मिली । जिसे मौके से जप्त किया गया।

दो व्यक्ति गाडी में बैठें मिले जिनका नाम अफजल खा आ0 हफिज खां एवं पिरूखा आ0 वाजिद खा दोनो निवासी ग्राम मगरखेडी को पकडा। वहीं पिकअप वाहन में 17 नग सागौन 0.564 घ.मी. पाई गई ।

जप्त लकडी की अनुमानित कीमत 29000/- एवं पिकअप वाहन एक लाख साठ हजार बताया गया। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि,दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

रेंजर श्री चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है । वही सागौन की लकडी ग्राम मगरखेडी से भराई है और कहां जा रही थी इसकी खोज में जुटे है। इस सफलता में रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह, वनरक्षक कपिल यादव, चंचल चंदेल, श्याम नारायण पांडे, महेश कुमार, राधेष्याम, कैलाश वर्मा आदि वनकर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!