Spread the love

आष्टा । आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला ।

सुबाह निकली कड़ाके की धूप के बाद मौसम पलटा ओर दोपहर बाद बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई । इसी दौरान आकाश में कड़ाके की बिजली कड़की जिसने कोठरी क्षेत्र में कहर बरपा दिया ।

आकाशीय बिजली गिरने से कोठारी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित एक खेत पर कुछ मजदूर जो सोयाबीन काट रहे थे ।

लेकिन अचानक बारिश आ जाने के कारण यह सभी मजदूर खेत से निकलकर एक पेड़ के नीचे जा बैठे । और इसी दौरान बिजली कड़की और वह आकाशीय बिजली उक्त पेड़ पर गिरने से पेड़ के नीचे बैठे मजदूरों में से अधिकांश मजदूर झुलस गये ।

बिजली इतनी तेज गिरी थी कि इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई तथा पांच मजदूर घायल हो गए । घायलों में से दो को अधिक झुलसने के कारण उच्च इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर किया गया वहीं तीन मजदूरों का इलाज आष्टा के सिविल अस्पताल में चल रहा है ।

घटना की सूचना मिलते ही कोठरी क्षेत्र के कई नागरिक और जनप्रतिनिधि सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचे । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा, एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,तहसीलदार पंकज पवैया

सादल बल के सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचे तथा घायलों से चर्चा की एवं ड्यूटी डॉक्टर को घायलों का तत्काल उचित इलाज सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए । वहीं जो इस दुखद घटना में जिन तीन मजदूरों की मौत हुई उनके परिजनों को एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने स्वयं संभाला और साथ खड़ी रही।

आष्टा हैडलाइन से चर्चा में एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में जो तीन मजदूरों की मौत हुई है उनके परिवार जनों को चार-चार लाख रुपए की हार्दिक सहायता दी जाएगी और इसके प्रकरण बनाने के हल्का पटवारी को निर्देश दे दिए गए है।

घायलों का उचित इलाज जारी है तथा घायलों को भी नियम अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
अस्पताल से दी गई जानकारी अनुसार इस दर्दनाक हादसे में जिन तीन मजदूरों की मौत हुई उनके नाम, दिनेश पिता देवी सिंह उम्र 35 वर्ष जाति भील ठाकुर निवासी कोठारी, स्वाति पुत्री लक्ष्मी नारायण उम्र 35 वर्ष जाति भील ठाकुर निवासी ग्राम कोठारी
सीमा ठाकुर पत्नी बाबूलाल ठाकुर निवासी कोठारी


जो मजदूर आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे उन घायलों के नाम अस्पताल सूत्रों के अनुसार रविना बाई पत्नी दिनेश उम्र 30 वर्ष जाति भील ठाकुर निवासी कोठारी
ललता बाई पत्नी रमेश चंद्र उम्र 45 वर्ष जाति खाती ग्राम कोठारी गुलाब बाई आत्मज देवी सिंह 70 वर्ष निवासी कोठरी
सावित्रीबाई पत्नी लक्ष्मी नारायण वर्मा 45 वर्ष कोठरी
अरुणा बाई पत्नी देवराज वर्मा 40 वर्ष ग्राम कोठारी बताया गया है।

इनका कहना है

आज ग्राम कोठरी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है तथा पांच लोग घायल हुए इस दर्दनाक हादसे में जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों को भी उचित सहायता राशि प्रदान की जाएगी । सभी घायलों का सिविल अस्पताल में उच्च इलाज की व्यवस्था कर दी गई है –श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा एसडीएम आस्था

You missed

error: Content is protected !!