Spread the love

आष्टा। नगरपालिका परिषद का साधारण बजट सम्मेलन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के अस्वस्थ्य होने के कारण नपाउपाध्यक्ष श्रीमती सिद्दीका बी की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की विशेष उपस्थिति में नगरपालिका के परिषद हाल में संपन्न हुई ।

जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट का अनुमोदन कर सर्वसम्मति से बजट एकमत होकर पारित किया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य समस्त सेवा शुल्क निर्धारण, राजस्व करों के पुनः निर्धारण, निर्माण सामग्री दरों की स्वीकृति सहित लगभग 1 दर्जन नगर विकास से संबंधित निर्णयों को सहमति प्राप्त हुई।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित आय राशि 145 करोड़ 64 लाख 51 हजार 27 रूपये, अनुमानित व्यय 145 करोड़ 61 लाख 23 हजार 200 रूपये रखा गया, जिसमें से 3 लाख 27 हजार 827 रूपये लाभ का बजट पारित किया गया है।

बजट में परिषद द्वारा कोई नया कर आरोपित नही किया गया है। गत वर्ष के अनुसार ही करों एवं शुल्कों की दरों का प्रावधान किया गया है। बजट में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं जैसे जलप्रदाय, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के लिए समुचित प्रावधान, नगर के समस्त वार्डो में आवश्यकतानुसार सड़कों, नालियों का निर्माण, पार्वती घाट निर्माण एवं संरक्षण तथा तालाब संरक्षण व सुधार कार्य के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों निर्माण हेतु प्रावधान बजट में निहित है।

सीएमओ श्री सक्सेना ने उपस्थित परिषद सदस्यों को यह भी जानकारी दी कि बजट में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास काॅलोनी में विद्युतीकरण, अमृत 2.0 योजनांतर्गत नगर में पेयजल सुधार हेतु नवीन पानी ओवरहेड टेंक निर्माण, रामपुरा डेम से आष्टा तक पाईप लाईन से पानी लाने हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य, नगर में बाउंड्रीवाल तथा रिटर्निंग वाल निर्माण, मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना अंतर्गत नगर में बीटी रोड़ निर्माण,

नगर में रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नगरपालिका को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से फायर स्टेशन के ऊपर दुकान निर्माण, कृषि उपज मंडी के सामने स्थित दुकानों के प्रथम तल पर नवीन दुकानों के निर्माण हेतु प्रावधान है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गंदे पानी की रिसाईक्लिंग हेतु लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना करना भी प्रस्तावित है।


नगर के नागरिकों के मनोरंजन के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्राकृतिक पार्क निर्माण, जनसुविधा हेतु डिस्लजिंग वाहन, ट्रेक्टर तथा जेसीबी वाहन एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए नवीन वाहन क्रय करने पर भी सर्वसम्मति परिषद द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त एलम, ब्लीचिंग, फिनाईल क्रय, पाईप लाईन मरम्मत एवं संधारण का व्यय भी बजट में समावेश किया गया है।

हाथ कचरा गाड़ी, झाड़ू, पंजर, गेती, फावड़े, चूना आदि क्रय के साथ वाहन मरम्मत तथा वाहन संचालन हेतु डीजल क्रय की राशि भी बजट में शामिल है।
नपाध्यक्ष, सीएमओ सहित कर्मचारियों के बनेंगे निवास – मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना सीएमओ निवास जो काफी वर्षो पूर्व बना होने से अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

जिसके स्थान पर परिषद ने शाॅपिंग काॅम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते प्रस्तावित नवनिर्मित कार्यालय भवन के पास रिक्त भूमि पर अध्यक्ष, सीएमओ सहित नपा कर्मचारियों के रहने हेतु निवास बनाएं जाएंगे। ताकि शहर से अन्यत्र से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को रोजाना आवागमन नही करना पड़े और स्थानीय स्तर पर निवासरत रहने से नपा का कार्य प्रभावित न हो।

“आचार्य विद्यासागर जी के नाम से होगा वार्ड 18 का जैन मंदिर मार्ग”

वार्ड क्रमांक 18 स्थित सांई काॅलोनी में जैन मंदिर रोड़ का नाम आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज के नाम से करने पर परिषद ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगाई। स्मरण रहे विनयांजलि के दौरान जैन समाज ने नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा के समक्ष उक्त मांग की थी।


बैठक में नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण डाॅ. सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफ्फजुर्रहमान भैया मियां, राशिदा अनवार हुसैन, मेहमूद अंसारी, तस्कीन बी, नूरजहां, जाहिद गुड्डू, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजली चैरसिया सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!