Spread the love

आष्टा । एक लंबे अर्से के बाद पहली बार आज आष्टा नगर के नागरिको ने आष्टा के सिविल अस्पताल में वर्षो बाद नवागत बीएमओ डॉक्टर जीडी सोनी के मार्गदर्शन में

आष्टा अस्पताल के युवा डॉक्टरो की एक टीम ने जिसमे डॉ गंम्भीर पटेल, डॉक्टर भूपेंद्र परमार एवं डॉक्टर चित्रा सोनी ने सद प्रयासों से एक 10 वर्षीय बालक के सिर का सफल ऑपरेशन कर उसके सिर में कीड़े पड़ गये थे उन्हें निकाले गये।

किये गये ऑपरेशन के दौरान बालक के सिर से लगभग 250 से ज्यादा कीड़ों को बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद बालक डॉक्टरों की निगरानी में सिविल अस्पताल में भर्ती है।

निश्चित रेफर करने की छबि बन चुकी इस सिविल अस्पताल के युवा डॉक्टरों की उक्त टीम द्वारा किया गया उक्त ऑपरेशन इस अस्पताल के लिये एक सुखद परिवर्तन के साथ अच्छी खबर भी है। आष्टा के सिविल अस्पताल में इस तरह से आया परिवर्तन बहुत सुखद है ।


जिस तरह डॉक्टर गंभीर पटेल, डॉक्टर भूपेंद्र परमार , डॉक्टर चित्रा सोनी ने बच्चे का इलाज कर सर में से 250 से ज्यादा कीड़ों को बाहर निकाल कर निश्चित उसके शरीर को एक बड़ी राहत पहुचाई है वाकई में सराहनीय कदम है ।

You missed

error: Content is protected !!