आष्टा । आज रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच इंदौर भोपाल हाईवे पर पर्वती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगारिया घाटी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई । जिसमें एक युवक मनोज पिता रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खड़ी हाट की मौत हो गई । इस दुर्घटना में दोनों बाईको पर बैठे चार लोग घायल हो गए है ।
इन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है, इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया है। मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दो बाईको की टक्कर में मनोज पिता रमेश बाड़ोलिया उम्र 35 साल निवासी खडीहाट की मृत्यु हो गई तथा
अजय पिता जीवन एवं रामसिंह को गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीहोर रेफर कर दिया गया है । वहीं अजय पिता कैलाश एवं एक 10 वर्ष के बालक अनमोल को मामूली चोट आई है जिनका आष्टा अस्पताल में इलाज जारी है ।