Spread the love

आष्टा । आज एफ.आर.वी 02 चोपाटी चोराहा को सूचना प्राप्त हुई की नवीन मण्डी मालीपुरा जोड एक अबोध बच्चा रो रहा है । सूचना पर डायल 100 मोबाईल मौके पर पहुचकर उक्त सूचना की जानकारी जरिये टेलीफोन से थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को अवगत कराया ।

वरिष्ठ अधिकारियो को निर्देश का पालन करते हुए एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अबौध बालक को थाना पार्वती लेकर आये जहाँ पर सोशल मीडिया के माध्यम थाना पार्वती आष्टा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी के द्वारा अन्य लोकल ग्रुप से जुडे होने से उक्त अबौध बालक का फोटो संबंधीत व्हाटएप ग्रुपो में शेयर करने से

एवं उक्त अबौध बालक के द्वारा कुछ जानकारी दी गई की आमाझिर मोगरा एवं रामनगर, ढाबला आदि ग्रामो का नाम बताने पर उक्त गांव से संपर्क करने पर ग्राम आमाझिर ग्राम पंचायत सरपंच सुनिल पटेल से संपर्क करने पर बताया की उक्त बालक रामनगर ढाबला का संजय पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर ढाबला थाना इछावर जिला सीहोर का होना बताया ।

सुनिल पटेल सरपंच के द्वारा अवौध बालक के पिता संजय मालवीय के मोबाईल नंबर 7987265447 से संपर्क करने पर बताया की मेरा बालक है मैं अपने बडे पापा गंगाराम पिता गुड्डुलाल जाति मालवीय उम्र 50 वर्ष निवासी नवीन मण्डी प्रागंण की बच्ची अनामिका की शादी में आया था । मेरा बच्चा वहाँ से घुमते हुए मालीपुरा जोड पर आ गया था ।

बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. आष्टा श्री आकाश अमलकर,थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा , प्र.आर. जगदीश, प्र.आर. अशोक, आर.दुर्गाप्रसाद, आर. राजकुमार, सै. आत्माराम, सै. जितेन्द्र पोलाया चालक रिन्कु मेवाडा एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!