आष्टा । कोठरी हमारे दिल के करीब है,कोठरी को हम सब मिल कर इसे साफ,स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट कोठरी बनाने में कोई कौर कसर नही छोड़ेंगे,कोठरी के समग्र विकास में पैसों की कमी नही आने दूंगा। यह कहना है आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जो उन्होंने आज कोठरी नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहे।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा कहा गया कि कोठारी नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में नाली रोड आदि की जो भी समस्या हैं उन पर विचार करके उनका समाधान अति शीघ्र निराकरण हो । ऐसी व्यवस्था लागू कर कोठरी नगर को स्मार्ट नगर बनाएं ।
पैसे की कोई कमी नही आने दूंगा। स्मार्ट नगर ऐसा बने की लोग तारीफ करे । वही नगर के गरीब परिवार के पात्र हितग्राहियों की खाद्य पात्रता पर्ची एवं उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरण कीये गये। नप कोठरी की अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपति द्वारा शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाने की बात कही।
नगर परिषद कोठरी की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से रखे गये विकास के सभी प्रस्तावों को पारित किए गए । इस अवसर पर नगर परिषद कोठरी की अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति युवराज सिंह चंद्रवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमार जाटव द्वारा
बैठक में पहुचे विधायक का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया । बैठक में श्री दिगम्बर जैन आचार्य श्रेष्ठ महामुनि विद्या सागर जी के निर्वाण पर नगर परिषद कोठरी की ओर से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,सहित नगर के ललित कुमार धारवा नगर परिषद के पार्षदों सभी कर्मचारियों ने श्रद्धांजली अर्पित की ।
इस अवसर पर श्रीमती ललिता विजय सिंह, श्रीमती सीमा मुकेश भेंडी, श्रीमती रिचा संजय पटेल, देवकरण बकोरिया,राजपाल खेरी, मदनलाल वर्मा, श्रीमती मनीषा दिनेश चौधरी, श्रीमती भाग्यश्री रितेश पटेल, श्रीमती सीमा जगदीश, श्रीमती बबीता धर्म सिंह, श्रीमती सीमा जितेंद्र आजाद, श्रीमती रितु शिशुपाल एवं नगर परिषद कोठारी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।