“चोरों के हौसले बुलंद,हकीमाबाद में दिनदहाड़े 2 सुने घरों को चोरों ने बनाया निशाना,पुलिस पहुची”
पूर्व में हुई चोरियों के बाद अब आज फिर दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने ग्राम हकीमाबाद को निशाने पर लिया। आज दिन दहाड़े ग्राम के रहवासी भेरूसिंह परमार एवं बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा के सुने मकान में अज्ञात चोर घुसे,इतमिनान से गोदरेज की अलमारियां खोली ओर जेवर नगदी पर हाथ साफ करने की खबर है।
इन दोनों मकानों में 1 बजे से 4 बजे के बीच चोरों ने चोरी की। सूचना पर पार्वती थाना पुलिस मोके पर पहुची। ग्राम में इसके पूर्व भी चोरियों की घटना घट चुकी जिसके कारण ग्रामीणों में नाराजी है। घटना के वक्त दोनों परिवार के सदस्य शादी एवं फसल कटाई कार्य हेतु खेत पर गए थे
“जन भागीदारी समिति की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष ने की घोषित”
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री निलेश खण्डेलवाल ने नवीन कार्यकारणी का गठन कर घोषणा की।
जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नीलेश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुऐ बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल की अनुशंसा पर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।
जिसमें श्री योगेश मेहता, श्री गुरुचरण परमार, श्री शिव पाटीदार कन्नोद मिर्जी, श्री धमेन्द्र गोतम, श्री आशीष जैन, श्री राजेश मालू, श्री सुमित मेहता, श्री बसंत पाठक, श्री राजू मालवीय, श्री राकेश कुशवाह,
डॉ.चंदा नगीन वोहरा को जनभागीदारी समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के नव न्युक्त सदस्यो को पूर्व विधायक श्री रुघनाथ सिंह मालवीय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, न.पा. अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा,
विधायक प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा, जिला मिडिया प्रभारी श्री सुशील संचेती, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु आनंद जैन, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती प्रिया खण्डेलवाल, कैलाश सोनी जयश्री, श्री धनरुपमल जैन काका, श्री रवि शर्मा पार्षद, श्री भविष्य कालू भट्ट, श्री कमलेश जैन, श्रीमती लता कल्लू मुकाती, श्रीमती तारा कटारिया, श्रीमती अंजली विशाल चोरसिया, श्री प्रभात धाड़ीवाल,
श्री अवनिश पिपलोदिया, श्री मनीष धारवां, श्री पंकज राठी, श्री पंकज नाकोड़ा, श्री पवन वर्मा, श्री राहुल चतुरमुथा, श्री सुशील पांचाल, श्री सुरेश परमार, श्री पंकज यादव, श्री संजीव पांचम, श्री कैलाश बगाना, श्री कमलेश विश्वकर्मा, श्री देवकरण पहलवान, श्री जुगल मालवीय, श्री निलेश शर्मा पत्रकार सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की ।
“संगीत से जीवन में सकारात्मक विचार आते है :- कैलाश परमार
बसंत पंचमी पर्व पर किया श्रीराम श्रीवादी का सम्मान”
बसंत पंचमी सृजन धर्मियों का पर्व है। ऋतुराज बसंत का आगमन सभी कलाकारों के मन में उत्साह पैदा कर देता है। संगीत से जीवन में सकारात्मक विचार आते है। जब जीवन में नकारात्मक विचार आए तब संगीत सुनना चाहिए। संगीत से सकारात्मक विचार आते है।
हमारे क्षेत्र के शास्त्रीय संगीत शिक्षक और प्रसिद्ध कवि एवं भजन गायक राम श्रीवादी के घर आकर हमेशा ऐसा लगता है जैसे मां शारदे के मंदिर में प्रवेश किया हो। उनका घर एक आश्रम की तरह है, जहां परंपरागत गुरु शिष्य परंपरा के दर्शन होते है। श्रीवादी जी के शिष्य देश-विदेश में अपनी धाक जमा रहे हैं, उनकी बिटिया कौशिकी भी उच्च स्तर की नृत्यांगना है। जो बढ़ चढ़कर अपने पिता की प्रशिक्षण कार्य में सहयोग देती है ।
मैं मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर सभी कलाकारों को बधाई देता हूँ । यह बात पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार ने भजन गायक राम श्रीवादी के आश्रम पर स्थित सरस्वती पूजब समारोह में कही । उन्होंने अपने साथी पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, नरेंद्र कुशवाह,सुनील प्रगति, सुनील कचनेरिया एडवोकेट, सवाई सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह ठाकुर, विनोद परिहार शिक्षक
आदि के साथ श्रीवादी आश्रम में मां सरस्वती की पूजन अर्चना की साथ ही भजन गुरु राम श्रीवादी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
“माघ शुक्ल पंचमी तिथि से दसलक्षण महापर्व प्रारंभ हुए, दसलक्षण महामंडल विधान में अर्ध्य अर्पित किए, पर्व प्रारंभ होने के पहले किया ध्वजारोहण, उत्तम क्षमा दिवस मनाया”
माघ शुक्ल पंचमी से जैन समाज के पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व 14 फरवरी से प्रारंभ हुए। सभी दिगंबर जैन मंदिरों में सूर्योदय के पश्चात भगवान के अभिषेक शांति धारा एवं दसलक्षण महापर्व की पूजा -अर्चना की गई। वहीं श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर मुनि भूतबलि सागर महाराज ससंघ सानिध्य में दसलक्षण महामंडल विधान किया गया ।जिसमें समाज जनों ने बाल ब्रह्मचारिणी मंजुला दीदी के मुखारविंद एवं संगीतकार शरद जैन ने संगीत मय आराधना कराते हुए बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ अर्ध्य अर्पित कराएं।
वहीं उक्त पर्व प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर में केसरिया ध्वज भी फहराया गया ,जिसके लाभार्थी संजय कुमार संदीप कुमार जैन चायघर परिवार रहा। समाज के नरेन्द्र गंगवाल ने उक्त पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि माघ मास के पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म मनाया गया। इस अवसर पर किला मंदिर परिसर में दसलक्षण महामंडल विधान की पूजा अर्चना के दौरान 8 विधान के अर्ध्य अर्पित किए गए तथा एक जयमाला का और एक पूर्ण अर्ध्य अर्पित किया गया। उक्त विधान में काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
“आज उत्तम मार्जव धर्म आराधना होगी”
श्री गंगवाल ने बताया कि इस दसलक्षण पर्वाधिराज के दौरान दूसरे दिन 15 फरवरी गुरुवार को उत्तम मार्जव धर्म आराधना की जाएगी।
“कुरूतियो एवं अंधविश्वास से समाज से मुक्त करना होगा- नरेन्द्र कुशवाह”
समाज को कुरूतियों एवं अंधविश्वास से मुक्त करने की दिशा में काम करना होगा। ये तभी संभव हैं, जब समाज में शिक्षा का तेजी से प्रसार हो। विज्ञान के इस युग में हमें कुरूतियों एवं अंधविश्वास को तर्क की कसौटी पर परखना चाहिए। कुशवाह समाज मुख्यतः खेती पर आश्र्रित हैं। हमें अन्य समाजो से शिक्षा लेकर हमारे समाज को भी मुख्य धारा में लाने के लिए वर्षो पुरानी कुरितियों एवं रूढ़ियो को छोडना होगा। उक्त आशय के उद्गार प्रांतीय कुशवाह समाज के जिलाअध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने एक कार्यक्रम में समाजजन् को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर अमरंचद कुशवाह पटेल, भागीरथ कुशवाह, ग्यारसीलाल कुशवाह, महेन्द्र कुशवाह, दलकिशोर कुशवाह पटेल,
खुशीलाल कुशवाह, मिश्रीलाल कुशवाह, दुलीचंद कुशवाह, पूर्व पटेल किशोरी लाल कुशवाहा, नारायण कुशवाह, जगदीश कुशवाह, धन्नालाल कुशवाह, बंशीलाल कुशवाह, रामचरण कुशवाह, राजकुमार कुशवाह ठेकेदार, अर्जुन कुशवाह, मुकेश नामदेव, मनीष डोंगरे, सुरेश कुशवाहा (शिक्षक), किशोरी लाल कुशवाह नानकपुर, सुनिल कचनेरिया, सुनिल प्रगति, संजय जैन किला, सुभाष सांवरिया, डाॅ. भगवानदास शुक्ला, नाथूलाल कुशवाह पटेल, नरेन्द्र पोरवाल, नंदलाल कुशवाह, राहुल कुशवाहा, भीमा कुशवाहा, देवकरण कुशवाह, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की वयोवृद्ध दिवंगत श्रीमति कंचन बाई की स्मृति में श्रृंदाजली पत्र भी प्रांतीय कुशवाह समाज की ओर से सौपा।