सीहोर । जिला पंचायत सभाकक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री डीपी तिवारी (सेवा निवृत आईएएस) की उपस्थित में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव आज सम्पन्न हुआ ।
सम्पन्न हुए चुनाव में श्रीमती रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुईं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के रिटर्निंग अफीसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निर्वाचन प्रमाण पत्र श्रीमती रचना मेवाड़ा को प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री अशीष तिवारी एवं संयुक्त कलेक्टर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सतीश राय उपस्थित थे।
“भाजपा का कब्जा रहा बरकरार,गोपालसिंह इंजीनियर के विधायक बनने से रिक्त हुआ था पद”
जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन इंजीनियर गोपालसिंह के संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर उक्त अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था।
पहले जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव हुआ जिसमें इंजीनियर के पुत्र महेन्द्र सदस्य चुने गये। आज अध्यक्ष पद के लिये चुनाव हुआ। एक सप्ताह से इसको लेकर उठा पटक,गहमा गेहमी चल रही थी।
इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,सांसद श्री रमाकांत भार्गव,संगठन के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी श्री बहादुर सिंह मुकाती,राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा,
सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर सक्रिय थे। आज सभी की सक्रियता का सकारात्मक परिणाम आया और श्रीमती रचना सुरेन्द्र मेवाडा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई।