आष्टा । जैन सोशल ग्रुप के नव नियुक्त अध्यक्ष यश – प्रिया श्रीश्री माल के द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है ।
चेयरमैन के पद पर प्रवीण जया वोहरा, उपाध्यक्ष के पद पर अमित पूर्णिमा रुनवाल, सचिव दीपेश – वैशाली सिंगी, कोषाध्यक्ष अमरदीप नेहा कोचर को मनोनीत किया गया । सांस्कृतिक सचिव मयूरी अखिल चतरमुथा, प्रचार सचिव तरूण सोनम चतरमुथा को बनाया गया ।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तमन्ना प्रफुल्ल चोरड़िया , महिमा राहुल सुराणा , सारिका विनोद वोहरा को नियुक्ति किया गया है । नवीन कार्यकारिणी को ग्रुप के संरक्षक पवन रीना सुराणा , पूर्व अध्यक्ष राहुल चतरमुथा , पुष्पेंन्द्र मालू , अभिषेक सुराणा , कुलदीप कोचर , डॉ दीपा पारख सुराणा ,मनींष चोरड़िया आदि ने बधाई दी है ।