आष्टा। आज भोपाल नाके पर प्रशासन-पुलिस-नपा द्वारा चलाये गये कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए “मास्क लगाओ कोरोना भगाओ” अभियान के अंतर्गत आपदा में नगर के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले एक दिव्यांग युवक मंगलसिंह ने अवसर खोज लिया।
हुआ यूं की जब उसे ज्ञात हुआ की प्रशासन,नपा और पुलिस रोजाना नगर के विभिन्न चौक चौराहो पर एक मास्क अनेक ज़िन्दगीया”अभियान चला कर बिना मास्क वालो को मास्क लगाने के लिए रोकती है टोकती है,तब इस दिव्यांग युवक मंगलसिंह ने अपनी ट्रायसिकल को मास्क बेचने की दुकान बना ली और जहां रोको टोको अभियान चल रहा था वहा वो खड़ा हो गया,अभियान के तहत जो लोग बिना मास्क के आ जा रहे थे,प्रशासन उन्हें रोकता जुर्माने की बड़ी राशि से बचने वे इस दिव्यांग की मास्क की दुकान से ही 10 रुपये में मास्क खरीद कर लगा लेते और 50 रुपये के जुर्माने से बच जाते।
इस तरह आम जन को 40 रुपये की बचत हो जाती थी वही दिव्यांग को भी मास्क की बिक्री से कमाई होना शुरू हो गई।
इसे ही तो कहते है “आपदा में भी अवसर की खोज”