Spread the love
“आप सब मुझे जरूर धारण करे,फायदे ही फायदे है”

आष्टा। कोरोना महामारी से निपटने प्रशासन एवं नगरपालिका ने कमर कस ली है,आज बुधवार को हाट-बाजार के चलते काफी भीड़ भोपाल नाका पर बनी हुई थी। चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में तथा पैदल राहगीर भी हाट-बाजार करने आए थे।

भोपाल नाका के समीप स्थानीय प्रशासन एवं नगरपालिका की टीम ने “एक मास्क अनेक जिंदगी” अभियान चलाया, जिसके तहत राहगीरों को मास्क पहनने की सलाह दी गई। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं उससे निपटने के लिए

अनुविभागीय दंडाधिकारी,एवं नपा प्रशासक विजयकुमार मंडलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, एसडीओपी मोहन सारवान,टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,पूर्णिमा शर्मा

के नेतृत्व में पुलिस बल एवं नपा ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान नपा सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, उपयंत्री अनिल धुर्वे, मनीष श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा, कोमलसिंह चौहान, आदित्य तलनीकर, अरूण श्रीवास्तव, नारायणसिंह मालवीय, मनोहर विश्वकर्मा

आदि ने स्वयं हाट में भोपाल नाके पर रोको टोको शुरू किये अभियान के तहत बिना मास्क वाले नागरिकों व वाहन चालकों को रोका जो समझाने से समझ गये उन्हें प्यार से,जो प्यार से नही समझे उसे उनकी भाषा मे समझाया,मास्क लगवाया ओर कड़ी फटकार के साथ रवाना किया।


आज रोको टोको अभियान के तहत प्यार की भाषा नही समझने वाले करीब 120 लोगो पर 10 हजार से अधिक का अर्थदंड भी अधिरोपित कर बसूला गया।

वहीं आज अभियान के तहत एक व्यक्ति मास्क पहनने की हिदायत को प्यार से समझाने पर भी जब नही माना तब उन महाशय को आज शुरू की गई खुली जेल में 2 घंटे रख कर खुली जेल का एक तरह से शुभारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!