Spread the love

आष्टा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती स्थानीय साहू मैरिज गार्डन में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम इंदिरा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधनसभा कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने कहा इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश के हित में ऐसे अनेक फैसले लिए जिससे आज देश प्रगति के पथ पर इतनी तेज बढ़ पाया है । उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम लोगों को बैंक से होने वाली सुविधा के लिए सुलभ बनाया जब पूरा देश सन 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध को देख रहा था तो किसी को पता नहीं था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े भी होंगे लेकिन इंदिरा जी कुशल नेतृत्व से पाकिस्तान के हजारों सैनिकों के घुटने टेकने पड़े व पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री कैलाश परमार ने कहा कि इंदिरा जी को पूरा विपक्ष जब प्रधानमंत्री बनी तो गूंगी गुड़िया कहते थे लेकिन उनके फैसलों की आवाज पूरे विश्व में इस तरह गूंजी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें साक्षात दुर्गा का अवतार बताया उक्त कार्यक्रम को गुलाब बाई ठाकुर,मीना सिंगी,लोकेंद्र बनवट,नरेंद्र भाटी,रमेश चंद्र मुकाती आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू ने किया वहीं आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र शिभाखेड़ी ने किया ।


उपरोक्त कार्यक्रम में भईया मिया, मीना सिंघी,मेहरवान सिंह मुंदीखेड़ी, सोभाल सिंह बागेर,सोभाल सिंह मुगली, खालिद पठान,कैलाश प्रहलथिया,विनित सिंगी
,जितेन्द्र सिंह फूडरा, खालिद पठान,लखन सिंह,जगदीश द्रविड़ ,उदय सिंह बापचा,ओमप्रकाश मानसिंह,अर्जुन अजय,शंकर सोनी,जयसिंह,अनार सिंह मेवाड़ा,चेतन मानकुंड,विजेंद्र सिंह अरनिया, रामचरण दावरिया,लाला सिंह,बंशी बांबे,जुगल पटेल,
सुनील प्रगति ,नईमखान,सनवर खान,ओमप्रकाश मेवाड़ा,रईस नेताजी,रेवाराम विश्वकर्मा,सुशील दुबे, राजेश सोलंकी,जगदीश मालवी,अमजद खान,फारुक पटेल,नाजिम बॉस, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

स्ट्रांग रूम पर प्रत्याशी अपना प्रतिनिधि सुरक्षा के हिसाब से बैठा सकते हैं –आनंद सिंह राजावत

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात 335 पोलिंग केंद्रों की ईवीएम मशीनें जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सील बंद कर दी गई है ।वहां पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र से जो 9 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे थे ,वह अपना प्रतिनिधि ईबीएम मशीन की निगरानी हेतु नियुक्त कर सकते हैं। कांग्रेस ने अपने दो प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 9 प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार पत्र भेजकर अवगत करा दिया है कि स्ट्रांग रूम पर निगरानी हेतु आप अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते हैं एवं इस हेतु उनके कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।श्री राजावत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने अपने दो प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार निवासी खजूरिया कासम एवं राधेश्याम मालवीय निवासी इंदिरा कॉलोनी को प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर पर नियुक्त किया है । दिनांक 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक ठहरने की अनुमति दी जा रही है। स्ट्रांग रूम का लाक सहज रूप से दृश्य हो यह भी देखा जा सकता है।

3 दिसम्बर शुष्क दिवस घोषित

आष्टा । भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार शुष्क दिवसों में संपूर्ण जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभाडागार सीहोर, आष्टा, भैरूंदा से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

You missed

error: Content is protected !!