Spread the love

सीहोर/आष्टा । विधानसभा निर्वाचन के तहत जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। चारो विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया।

जिले की चारों विधानसभा में कुल 841410 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान 444781 पुरुष मतदाओं और 396615 महिला मतदाताओं सहित 14 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। आष्टा के 335 मतदान केंद्रों पर 17 नवम्बर को कहा कितना मतदान हुआ की जानकारी आपके लिये आष्टा हैडलाइन उपलब्ध करा रहा है।

“बुधनी”

जिले की बुधनी विधानसभा में कुल 232263 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 122896 पुरुष तथा 109361 महिला मतदाता एवं 6 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

“आष्टा”

आष्टा विधानसभा में 233251 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 123835 पुरुषों और 109414 महिला मतदाताओं तथा दो अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

‘इछावर”

इछावर विधानसभा में 194970 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 103106 पुरुषों और 91864 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

“सीहोर”

सीहोर विधानसभा में 180926 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 94944 पुरुषों और 85976 महिला मतदाताओं तथा 6 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

आष्टा विधानसभा के सभी 335 मतदान केंद्रों पर कहा कितना मतदान हुआ कि जानकारी केवल आष्टा हैडलाइन पर,देखे,पढ़े और इसे संभालकर भी रखे….

“चारो विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत हुआ मतदान”

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारो विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, इछावर में 85.73 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

You missed

error: Content is protected !!