आष्टा। 21 नवम्बर को आष्टा नगर की शांति नगर कालोनी में पिस्टल से गोली चलने से अपने मामा के यहा आई 13 साल की मासूम बालिका मिस्टी घायल हो गई थी,जिसे गम्भीर हालात में आष्टा से सीहोर, सीहोर से भोपाल रेफर किया था,घायल बालिका मिस्टी अब खतरे से बहार बताई जा रही है।
आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया की घायल बालिका के बयान दर्ज होने के बाद आज देर रात्रि में 21 नवम्बर को घटी घटना में आरोपी प्रियांशी के खिलाफ धारा 336,337,25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना कैसे घटी को लेकर आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया की घटना दिवस पर पीड़िता घायल बालिका करीब 12 बजे दोपहर में अपनी बुआ संगीता के घर खेलने गई थी,इधर आरोपी प्रियांशी घर मे रखी उक्त पिस्टल को देख रही थी की वो लापरवाही(उपेक्षा) पूर्व तरीके से अचानक चल गई
इधर पिस्टल चली उधर मिस्टी का आना हुआ और पिस्टल से चला फायर गोली मिस्टी को लग गई,जिसमे वो घायल हो गई। टीआई ने बताया जिस पिस्टल से गोली चली, उक्त पिस्टल अवैध है। घायल बालिका को पुलिस खतरे से बहार बता रही है।