Spread the love

आष्टा । भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में इस बार पहली बार एक नई व्यवस्था उन मतदाताओं के लिये की है,जो दिव्यांग ओर 80 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग है जो कारण से मतदान केंद्र पर मतदान करने नही जा पाते है,अब ऐसे सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर नही जाना होगा,मतदान दल खुद चल कर चिन्हित किये गये ऐसे सभी मतदाताओं के घरों पर पहुच कर आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतदान करायेगा।

ये है 105 साल की बुजुर्ग सूरजबाई मुकाती,इस उम्र में भी वे मतदान के प्रति उत्साहित है..

प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 335 में से 219 मतदान केंद्रों पर 628 मतदाताओ को चिन्हित किया गया है जो बुजुर्ग,दिव्यांग है और वे इस कारण से मतदान केंद्र तक नही जा सकते है। ऐसे सभी 628 मतदाताओं से उनके निवास पर गठित किये गये 36 मतदान दल 6 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से मतदान कार्य शुरू होगा ओर मतदान कार्य पूर्ण करायेंगे।

अगर इस दिन मतदाता रह जाते है तो फिर 7 नवम्बर को शेष कार्य पूर्ण किया जायेगा। चिन्हित किये गये 628 मतदाताओं में 174 मतदाता दिव्यांग है एवं 454 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता है। इसके पीछे आयोग का उद्देश्य है कि मतदान का प्रतिशत बढे एवं कोई भी मतदान से ना छुटे।

You missed

error: Content is protected !!