Spread the love

आष्टा । नवनिर्वाचित माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का स्थानीय गोकुल धाम परिसर में आयोजन किया गया। गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस अध्यक्ष श्रीमती स्मिता अमित मूंदड़ा के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ जानो द्वारा शुभारम्भ किया।

अतिथि के रूप में उपस्तिथ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने मां भागवती के चित्र पर माल्यार्पण एवं महेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

आयोजित गरबा महोत्सव में सभी बहनाओ द्वारा सुंदर गरबा की प्रस्तुति दी एवं मां अम्बे रानी की आराधना की गई ।

कार्यक्रम में वैश्य समाज महिला मंडल का स्वागत,शिक्षक ग्रुप का स्वागत एवं जगदीश्वर महिला मंडल गोकुल धाम मंडल ,पत्रकार श्रीमती किरण रांका का स्वागत किया गया
द्वितीय दिवस सम्माननीय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा,

रायसिंह मेवाड़ा,अतुल शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा,सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,संरक्षक सुरेश सुराना, मनीष डोंगरे गोकुलधाम समिति के अध्यक्ष ,महिला पार्षद श्रीमती अंजनी चौरसिया,श्रीमती तारा कटारिया,श्रीमती लता तेजपाल मुकाती,कु.आरती नामदेव

व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर, पत्रकार गण में वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती,दिनेश शर्मा, निलेश शर्मा, राजीव गुप्ता,धनंजय जाट,संजय वर्मा का स्वागत सम्मान किया गया एवं सभी युवा समूह एवं समस्त महिलाओं के द्वारा गरबा की सुंदर प्रस्तुति की गई ।


समापन की बेला में अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के खंडवा के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष अश्विनी बाहेती, सचिव पीयूष भंसाली,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश दाड़ कुरावर से केंद्रीय कार्यकारिणी की महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता

, स्थानीय समिति इछावर एवं कन्नौद के सदस्यों का समिति द्वारा स्वागत किया गया । समापन दिवस का सर्व प्रथम गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति विनायका अमित मूंदड़ा द्वारा की गई । गरबा मंडल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

फैंसी ड्रेस,कन्याओं द्वारा नवदुर्गा रूप का नृत्य को सभी के द्वारा सराहा गया इस अवसर पर सभी प्रायोजकों द्वारा अपनी तरफ से स्वागत सामग्री एवं पारितोषक दिए गये । महिला समिति की सदस्यों अध्यक्ष श्रीमती स्मिता अमित मूंदड़ा सचिव श्रीमती वर्षा संजय धारवां,

उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा ललित नागौरी ,श्रीमती ममता आमोद बजाज, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता संतोष झंवर,श्रीमती प्रीति लोकेंद्र धारवां,सहसचिव श्रीमती श्वेता अजय मूंदड़ा विशेष सहयोगी श्रीमती कल्पना मुकेश आर्य

स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्री मनीष धारवां युवा अध्यक्ष श्री तरुण नागौरी ने सभी अतिथि गण एवं समाज जानो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नम्रता कमलेश मूंदड़ा , ललित नागौरी, संतोष झंवर ने किया

You missed

error: Content is protected !!