Spread the love

“जमादार परमानंद के सेवानिवृत्त होने पर नपा ने किया स्वागत-सम्मान,दी बिदाई”

आज हमें बहुत ही खुशी हो रही है, वहीं मन दुखी भी है। खुशी इस बात की है कि परिवार के जुझारू,कर्तव्यपरायण पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले जमादार परमानंद सांगते के सेवानिवृत्त होने पर उनका स्वागत सम्मान कर विदा दे रहे है । दुख यह है कि परमानंद जैसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बिरलै ही मिलते है। ईश्वर से आपके दीर्घायु, शतायु व निरोगी काया की कामना करते है। हमारे परिवार से एक सदस्य कम हुआ है, किंतु यह ना समझे कि सेवा निवृत्त हो गए तो कार्यालय आना नही है । जहां जब आपकी आवश्यकता पड़ेगी आपको सेवा देना है।

इस आशय के विचार मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में जमादार के पद पर पदस्थ परमानंद सांगते के सेवानिवृत्त अवसर पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमओ राजेश सक्सेना ने कहा कि नगरपालिका के वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारी अलग न समझते हुए इस कार्यालय को अपने घर जैसा समझे व यहां कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार की भांति है।

सांगते के सेवा निवृत्त पर शासन द्वारा प्रदत्त वेतन अंतर राशि का 25 प्रतिशत अंश भी सम्मान समारोह के दौरान सीएमओ राजेश सक्सेना ने सौंपी। विदाई समारोह के दौरान नगरपालिका के सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, सहायक लेखा अधिकारी यश कौशल, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन, नारायणसिंह सोलंकी, जमादार अमरदीप सांगते, पप्पू खरे, मनोज घेंघट, राजेश घेंघट, कैलाश घेंघट, गबू सोनी,

जगदीश वर्मा, पार्वती शर्मा, सुनीता अहिरवार, अरूणा सोनी, कृष्णमोहन जोशी, लखन डूमाने, विनोद रतिराम, बनवारी पवांर, राजेश दुबे, सुभाष सिसौदिया,संजय शर्मा, नीलू ठाकुर, आशीष बैरागी, शिवराज अहिरवार, धर्मेन्द्र दिसावरी, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, राहुल मालवीय, रोहित कालेलकर, रोहित सोनी, अरूण विश्वकर्मा, प्रियांक शर्मा, समर अली, आकाश चैहान, शशांक तिवारी, गोलू घेंघट आदि ने श्री सांगते का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

अपने स्वागत सम्मान के दौरान सेवा निवृत्त परमानंद सांगते ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि बड़े भाई स्वरूप मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के नेतृत्व में ईमानदारी से कार्य करते हुए अपनी निकाय को स्वच्छता सहित अन्य गतिविधियों में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए भरसक प्रयास कर नगर व निकाय का नाम रोशन करें ऐसा संकल्प लेकर निरंतर कार्य करते रहे।

“महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस”

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज दिनांक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यह दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत में विभिन्न विरासतों को एक कर संपूर्ण भारत की पृष्ठभूमि को एकता के सुत्र में बांधने का कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों ने एकता से संबंधित शपथ भी ली और राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का प्रण लिया।

“निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक निलंबित”

जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने सीएम राइज स्कूल जावर के माध्यमिक शिक्षक संदीप कुमार मालवीय को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। माध्यमिक शिक्षक संदीप मालवीय को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश गए थे। वे बिना किसी सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। जिसके लिए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

संदीप मालवीय द्वारा कारण बताओ नोटिस का भी कोई जबाव नही दिया गया। इसके साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया। माध्यमिक शिक्षक संदीप मालवीय द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनुभाग आष्टा रहेगा।

You missed

error: Content is protected !!