Spread the love

आष्टा । आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 18 में से 5 लोगो के नामांकन पत्र निरस्त किये गये। अब 13 प्रत्याशी मैदान में बचे है । 2 नवम्बर को नाम वापसी के बाद स्तिथि होगी साफ । आज जिन पांच लोगों के नामांकन फार्म निरस्त किये गये उसमे एक महिला उम्मीदवार पूजा पति कुमेरसिंह का फार्म उसकी कम उम्र के कारण उसका नामांकन फार्म निरस्त किया गया।

दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल होना चाहिये,जबकि पूजा मालवीय की उम्र वोटर आईडी में 23 साल एवं अंक सूची में साढ़े तेईस साल पाई गई इस कारण से उसका नामांकन पत्र निरस्त किया गया। अन्य जिन 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किये गये उनके नाम रघुनाथसिंह मालवीय,राजकुमार मालवीय,बरखा वर्मा एवं सेवालाल सोलंकी है। इन चारों ने केवल भाजपा से नामांकन फार्म भरा था। भाजपा ने बी-फार्म अधिकृत प्रत्याशी इंजी गोपालसिंह का जमा किया। इस कारण से शेष इन चारों के नामांकन फार्म निरस्त किये गये।

अब 13 प्रत्याशी शेष बचे है।
स्मरण रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन 30 अक्टूबर 2023 को आष्टा से 16 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। जिले की आष्टा विधानसभा से कुल 25 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे । नाम निर्देशन पत्रों की आज 31 अक्टूबर को संवीक्षा की गई जिसमें 5 लोगो के नामांकन फार्म निरस्त किये गये । अब 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके पश्चात पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

You missed

error: Content is protected !!