आष्टा। अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नंदकिशोर पारसनिया, सहायक यंत्री देवेंद्रसिंह चौहान द्वारा नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नगर की ग्रीन फील्ड स्कूल में टीचर एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव दिए गए और स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर में स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है जिसमें नगर के स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ हॉस्पिटल, स्वच्छ रहवासी, स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ होटल एवं रेस्टोरेंट, ऑफिस में स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है।
संस्था को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के रूप में प्रमाणित किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रीन फील्ड स्कूल एवं कालेज के संचालक धर्मेंद्र गौतम, प्राचार्य श्रीमती बबीता गौतम, सुरेश कुशवाह, पुरुषोत्तम शर्मा, सतीश मेवाड़ा, लक्ष्मीनारायण सेन, जितेंद्र कुशवाह, श्रीमती पूजा शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, शबाना कुरेशी, सत्या आर्य, दीपिका उमठ, मनोज सोनी, मुकेश वर्मा, हिम्मतसिंह मालवीय, दुर्गा सोनी, मेवा सोनी, लक्ष्मी महेश्वरी के साथ ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।