सीहोर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों को गाय का दूध दिए जाने का निर्णय सराहनीय है। अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया, प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा,सीहोर जिला अध्यक्ष गौतम शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पूरा अहिंसक समाज प्रसन्नता जाहिर कर रहा है।
स्मरण रहे मप्र की पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडे देने का निर्णय लिया गया था।
जिसका अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ ने पूरे प्रदेश में पुरजोर विरोध किया था ।
लेकिन अब प्रदेश की गौ प्रेमी सरकार ने इस निर्णय को पलटते हुए बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए गाय का दूध देने का जो निर्णय लिया है वह सभी के हित में है,क्योंकि गाय का दूध सभी तरह से पौष्टिक होता है। इसे सभी धर्म के लोग स्वीकार करते हैं। आंगनवाड़ी में अब सभी बच्चे एक साथ दूध ग्रहण कर सकेंगे ।
किसी को कोई परहेज नही होगा।इस सरहानीय निर्णय के लिए अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने मप्र सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का साधुवाद ज्ञापित किया है।