Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये स्थायी वारंट तामीली हेतु अति.पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया को निर्देश दिये गये थे उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति ज्योति उमठ को कार्ययोजना बनाकर अनुभाग में स्थायी, फरारी वारंटियो को पकडने के लिये बताया गया था,

नकली टीआई पहुचे जेल

थाना कन्नौद पुलिस टीम द्वारा वारंटियो तथा फरारियो को पकडने के लिये योजनाबध्द तरीके से फरारी वारंटियो के पतो, जमानतदारों की जानकारी निकाली जा रही है। ऐसी ही पतारसी के दौरान स्थायी वारंटी देवकरण की पतारसी की जा रही थी। पतारसी में जानकारी मिली की देवकरण कई महिलाओ तथा छात्राओं की सरकारी नौकरिया लगवा रहा हैं तथा स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बता रहा हैं ।

खाकी की देता था धमकी,करता था ठगी

उक्त व्यक्ति अपने को आष्टा टीआई बता कर ठगी करता था। यह सूचना आष्टा टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर को लगी तो वे भी अचंभित हो गये। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा वारंटी देवकरण को पकडने के लिये मुखबीर लगाये गये, जिनसे जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर स्थायी वारंटी को दिनांक 21.10.2023 पकडा गया

कई आधार,ड्राइविंग लाइसेंस,एटीएम कार्ड हुए बरामद

तथा पूछताछ पर उसने अपना नाम देवकरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामलाल कटारे उम्र 47 साल निवासी बैदाखेडी थाना आष्टा जिला सिहोर का होना बताया । आरोपी के कब्जे से कई सरकारी दस्तावेज देखकर पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने कई महिलाओ और छात्राओ को सरकारी विभागो में नौकरीयो दिलाने के लिये

नोकरी दिलाने के लिये दो नये विभाग भी बना लिये थे..

महिला संरक्षण विभाग व मानव कल्याण संरक्षण विभाग के नाम बता कर तथा इसी विभाग के फर्जी दस्तावेज नियुक्ति पत्र,विज्ञप्ति बना कर तथा सील बनाकर पावती तथा नियुक्ति पत्र दिये हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से मिली जानकारी के आधार के आधार पर संबंधित तथा संबंधित थाने को सूचना दी जा रही है। आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।

अब जेल की हवा खा रहे है

You missed

error: Content is protected !!