Spread the love

आष्टा । असत्य पर सत्य का त्योहार दशहरा पर्व आज आष्टा नगर में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया ।

दोपहर में परंपरा अनुसार भाऊ बाबा मंदिर से राम लक्ष्मण रथ में सवार होकर विजयदशमी का चल समारोह प्रारंभ हुआ । आगे आगे राम लक्ष्मण हनुमान जी का रथ था वही पीछे लंका पति रावण का अपना रथ चल रहा था ।

विजयदशमी का चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुराना दशहरा मैदान पर रावण दहन करने के पश्चात नए दशहरे मैदान पर पहुंचा । जहां पर आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।

आतिशबाजी प्रदर्शन के बाद राम लक्ष्मण का रावण से युद्ध हुआ तथा उसके पश्चात रावण दहन किया गया। आज निकले चल समारोह में हाथी,घोड़े,राम रावण के रथ,ढोल,कई मंडलियां सहित कई आकर्षक के केंद्र बने थे ।

नगर में अनेको स्थान पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन व्यापारिक संगठनों ने चल समारोह का स्वागत और सम्मान किया । इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एवं विजयदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में निकले चल समारोह की सभी ने प्रशंसा की।

चल समारोह में शामिल माँ अम्बे,कालिका माँ की प्रतिमाओं का पूजन विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया। दशहरे पर पुलिस प्रशासन,नपा बिधुत विभाग ने शानदार व्यवस्थाओ को किया था।


दशहरे की समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने सभी को दशहरे की बधाई देते हुए सभी का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

“अलीपुर में भी धूमधाम से मना दशहरा,हुआ रावण दहन”

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा नगर में नगर के अलीपुर क्षेत्र में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में इंदौर नाके से विजयदशमी का विशाल जुलूस निकाला गया । जुलूस में राम लक्ष्मण हनुमान एवं रावण के सजे हुए रथ शामिल थे । वहीं अलीपुर क्षेत्र में विराजित मां अंबे की प्रतिमाए भी जुलूस में शामिल हुई ।

इंदौर नाके से शुरू हुआ जूलूस नदी किनारे स्थित दशहरा मैदान पहुंचा यहां पर सुंदर और आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया तथा उसके पश्चात. राम लक्ष्मण हनुमान का रावण से युद्ध तथा उसके पश्चात भगवान श्री राम ने रावण के पुतले का दहन किया । इस अवसर पर हजारों नागरिक अलीपुर स्थित दशहरा मैदान पर उपस्थित है

“इंजी गोपालसिंह ने राम-लक्ष्मण-हनुमान,लंकापति के पात्रों का किया स्वागत”

विजयदशमी पर्व पर आज नगर में विशाल चल समारोह निकला, आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव होने के कारण आज चल समारोह में कई प्रत्याशी समर्थकों के साथ चल समारोह में सक्रियता से शामिल हुए,जुलूस का स्वागत किया।

बड़ा बाजार में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं भाजपा के घोषित हुए प्रत्याशी इंजी गोपालसिंह पूरे जुलूस में सक्रिय देखे गये। बड़ा बाजार में इंजी गोपालसिंह ने जुलूस में शामिल राम लक्ष्मण हनुमान जी का स्वागत सम्मान किया,पीछे चल रहे रावण के पात्र का भी स्वागत सम्मान किया। उनके साथ जनपद प्रतिनिधि सोनू गुणवान भी साथ थे

“रायसिंह मेवाड़ा मित्र मण्डल ने किया विजयादशमी चल समारोह का स्वागत”

असत्य पर सत्य की विजयी का पर्व विजयादशमी का चल समारोह बड़े ही धूमधाम व उत्साह से नगर के प्रमुख मार्गो सें निकाला गया. जिसमे बड़ी संख्या मे सनातनीजनों ने भाग लेकर चल समारोह को भव्यता प्रदान की । रांका धर्मशाला के सामने रायसिंह मेवाड़ा मित्र मण्डल के नेतृत्व मे चल समारोह मे शामिल भगवान राम, लक्षमण, वीर बजरंगी के साथ ही लंकापति रावण की वेशभूषा धारण किए कलाकारो का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया.

खेड़ापति सरकार,कमल तालाब

तत्पश्चात विजयादशमी सुनील कुशवाह, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट सहित दशहरा उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा, डॉ सलीम खान, कमलेश जैन, भूरू खा, कल्लू मुकाती, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, धनरूपमल जैन, नरेंद्र कुशवाह, वैभव मेवाड़ा, अचल किरार आदि मौजूद थे।

“विजयदशमी के जुलूस में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान”

सदवृत्ति की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा पर नगर में परम्परागत ढंग से शानदार चल .समारोह निकाला गया । चल समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान मित्रमंडल ने रथ पर आसीन भगवान राम, वीर हनुमान जी की पूजन की । कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष गण तथा दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाह एवम अन्य पदाधिकारियों का भी स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार,

ए आई सी सी मेंबर हरपाल ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेडी, प्रह्लाद सिंह खड़ी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडू, कांग्रेस नेता रमेश मुकाती, कांग्रेस नेता बाबूलाल मालवीय, देवबगस मेवाडा, सुनील कटारा, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, अनिल धनगर, बाबूलाल मालवीय, नरेंद्र भाटी, सन्नवर खा, तोसीफुद्दीन, फैजुद्दीन, अभिषेक सुराना, सुनील प्रगति, संजय जैन, वीरेंद्र परमार एडवोकेट, पल्लव जैन आदि शामिल हुए।

“ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे विजयदशमी चल समारोह का किया भव्य स्वागत”

विजय दशमी चल समारोह मे भगवान श्रीराम लक्ष्मण हनुमान लंकापति रावण का पाठ करने वाले कलाकारो एवं विजयदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष व सकल हिदु समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारीयो का साफा बांधकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी मित्रमंडल द्वारा सिंकंदर बाजार पहनावा वस्त्रालय के सामने स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी हरपाल ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाश परमार,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर

कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष कमल सेठ सुनील कटारा जाहिद गुड्डू अनिल धनगर,बाबू मालवीय,संजय जैन ,मनीष खत्री सनव्वर खान निर्मल राजपूत कमल बड़लिया तोसीफउद्दीन रिजवान खान अर्जुनसिंह अजय,आदि कांग्रेस काार्यकर्ताओ ने विजय दशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाह सहित समस्त पदाधिकारी एवं सकल समाज के अध्यक्ष आदि का भव्य स्वागत किया।

You missed

error: Content is protected !!