Spread the love

सीहोर । जिले की चारो विधानसभा में कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता है। जिनमें से 5 लाख 14 हजार 865 पुरूष मतदाता, 4 लाख 83 हजार 76 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता है। बुधनी विधानसभा में कुल 274219 मतदाता है, जिनमें 141883 पुरूष मतदाता, 132329 महिला मतदाता तथा 7 अन्य मतदाता है।

इसी प्रकार आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता है, जिनमें 143156 पुरूष मतदाता,133912 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता है। इछावर विधानसभा में कुल 225144 मतदाता है, जिनमें 117071 पुरूष मतदाता, 108071 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता है। सीहोर विधानसभा में कुल 221526 मतदाता है, जिनमें 112755 पुरूष मतदाता, 108764 महिला मतदाता तथा 7 अन्य मतदाता है।

“उम्रवार मतदाताओं की संख्या”

जिले की चारो विधानसभाओं के कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 47295, 20-29 वर्ष के 271599, 80 वर्ष से अधिक के 15876 मतदाता है। बुधनी विधानसभा के कुल 274219 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11669, 20-29 वर्ष के 73279, 80 वर्ष से अधिक के 3733 मतदाता है।

इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के कुल 277070 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 13864, 20-29 वर्ष के 74844, 80 वर्ष से अधिक के 5182 मतदाता है। इछावर विधानसभा के कुल 225144 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11332, 20-29 वर्ष के 63138, 80 वर्ष से अधिक के 3873 मतदाता है। सीहोर विधानसभा के कुल 221526 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 10430, 20-29 वर्ष के 60338, 80 वर्ष से अधिक के 3088 मतदाता है।

“दीवार लेखन कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश”

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर मतदाता जारूकता का संदेश दिया गया। अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है, मतदान है जरूरी, सबको करना है मतदान जैसे नारो को दीवार पर लिखकर मतदाताओं को अधिक के अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!