Spread the love

“कमल सिंह चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर किया स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्तांओ में हर्ष व्याप्त”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित बहुप्रतिक्षित कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद विधानसभा आष्टा के कांग्रेस कार्यकर्तांओ में हर्ष की लहर दौड गई हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्तांओ की भावना अनुरूप तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कराये गए गोपनीय सर्वे के आधार पर आष्टा विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान को घोषित किया गया हैं।।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित सभी अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक नेताओं के इस जनहितेषी निर्णय की सुबह जानकारी मिलने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश परमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के कार्यकारी अध्यक्षद्वय

राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेन्द्र कुशवाह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह भाटी, पूर्व पार्षदद्वय बाबूलाल मालवीय, सुभाष नामदेव, कांग्रेस नेता सुनिल प्रगति, शुभम शर्मा, अर्जुन सिंह अजय,लाल सिंह गुणवान,मोहन सिंह भाटी, बंशीलाल बाम्बे, राहुल मालवीय भवंरासा, रमेश विश्वकर्मा ने घोषित प्रत्याशी कमल सिंह चौहान के निवास पर पहुॅचकर बधाई दी तथा कांग्रेस नेतृत्व का आभार माना।

“मुनिश्री मार्दव सागर महाराज ने किए केशलोंच”

जैन धर्म में साधु-संतों के द्वारा केशलोंच कर के कठोर तपस्या की जाती है। श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंतपुरम में चातुर्मास हेतु विराजित मुनि श्री मार्दव सागर महाराज द्वारा चातुर्मास समाप्ति के पहले केशलोंच करके कठोर तपस्या से उपस्थित समाज जनों को अवगत कराया।

मुनिश्री मार्दव सागर महाराज ने इस अवसर पर कहा कि दिगंबर जैन साधु एवं साध्वियों द्वारा 24 घंटे में एक बार आहार -पानी लिया जाता है। अपने बालों का लोचन अर्थात केश लोंच करते हैं। मुनिश्री के केश लोंच के दौरान काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

“सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 27 को”

श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में 27 अक्टूबर को सिविल अस्पताल परिसर में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
बीएमओ डॉ सुरेश कुमार माहोर एवं डॉक्टर अतुल उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 2 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।

जिसमें सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा शिविर में आने वाले लोगों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद आदि के नेत्र रोगियों को चिन्हित कर नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर के वाहन से सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर ले जाकर ऑपरेशन के पश्चात वापस सिविल अस्पताल में छोड़ा जाएगा। सभी से उक्त शिविर का लाभ लेने का आग्रह चिकित्सक अतुल उपाध्याय ने किया है ।

error: Content is protected !!