Spread the love

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान सांसद(राज्यसभा) श्री दिग्विजयसिंह ने खाती समाज आष्टा की धर्मशाला में निर्माण कार्य हेतु पाँच लाख की राशि अपनी सांसद निधि से प्रदान की है। उक्ताशय का पत्र दिग्विजय सिंह ने,खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एडवोकेट बी.एस. वर्मा को सौंपा। दी गई उक्त राशि प्रदान करने पर,धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष जगदीश पटेल,सचिव बी,एस वर्मा एडवोकेट,

कोषाध्यक्ष डी. पी.वर्मा, डॉ,रतनसिंह जामलिया, अर्जुन सिंह पटेल, धारासिंह पटेल,देवनारायण पटेल,भगवतसिंह पटेल, नारायण सिंह मुकाती, भुरू भाई,गलतान सिंह वर्मा, महेश कुमार चौधरी,घनश्याम पटेल,अनारसिंह वर्मा,मनोहर लाल वर्मा,कैलाशनारायण पटेल,बद्रीप्रसाद वर्मा,संजय वर्मा , बनपसिंह पटेल,तेजसिंह जावरिया, भुपेश जामलिया एडवोकेट,सुधीर पटेल ने श्री दिग्विजय सिंह का
आभार व्यक्त किया है।

“भाजपा का सक्रिय सदस्यता बनाने का अभियान शुरू,विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को सक्रिय सदस्य बना कर अभियान का किया श्रीगणेश”

संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत नगर भाजपा ने आज से सक्रिय सदस्य बनाने का श्रीगणेश विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को सक्रिय सदस्य बना कर किया। आज जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा ने ऑनलाइन सक्रिय सदस्य बना कर 100 रुपये का डिजिटल पेमेंट करवाया । आज विधायक के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता श्री सुजानमल जैन,नगीन जैन,सुरेश धाड़ीवाल,ललित नागोरी आदि को भी उनके निवास पर पहुच कर सक्रिय सदस्य बनाया गया।


इस अवसर पर उमेश शर्मा,धनरुपमल जैन,ऋतु आनन्द जैन,महेंद्रसिंह ठाकुर,राहुल वर्मा ,जुगलकिशोर मालवीय,रवि शर्मा,विशाल चौरसिया,कोमल जैन,मनीष धारवा,अनिल धनगर,जीतमल बागवान,पवन सेन बिल्लू आदि उपस्तिथ रहे।

“श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में इनरव्हील क्लब ने 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर किया , अनेक लोगों ने शिविर का लाभ लिया
निर्मला देवी बनवट एक प्रेरणादाई मातृ शक्ति थी — श्रीमती रीना शर्मा”

हमें इस बात की खुशी है कि इनरव्हील क्लब ने 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया ओर काफी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया था और हमारी मानव सेवा को देखते हुए पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदनमल निर्मला देवी बनवट के सुपुत्र श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट ने इस शिविर को पांच दिन और अपनी दिवंगत माताजी श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में आयोजित करने का आग्रह किया था। इनरव्हील क्लब ने स्वीकृति देकर स्वास्थ्य शिविर को दस दिन तक व्यवस्थित रूप से संचालित किया। वहीं मानव सेवा हमारे क्लब का प्रमुख उद्देश्य भी है। उक्त बातें नगर के सेमनरी रोड पर स्थित गीतांजलि गार्डन में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत चंदनमल बनवट की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर कहीं। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने आगे कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य मानव सेवा है और हम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास करते हैं।

नगर के प्रतिष्ठित परिवार की वरिष्ठ
श्रीमती निर्मला देवी बनवट की स्मृति में आयोजित उक्त शिविर में भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस शिविर में गर्दन दर्द सर्वाइकल स्पोंडोलायिसस, कंधों में दर्द, हाथों का सूनापन, चक्कर आना,कमर दर्द, डिस्क पेरों का सूनापन व दर्द होना, घुटनों का दर्द, घुटनों में आवाज आना, चलने में तकलीफ होना,शुगर, बीपी आदि अनेक बीमारियों का ईलाज वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान के डॉक्टर एम एस लोहिया व उनकी टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लोकेंद्र बनवट ने कहा कि हमारी पूज्य माताजी हर अच्छे काम की सराहना कर सभी को प्रोत्साहित करती थी। हमने उनके पुण्य स्मरण दिवस पर इनरव्हील क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। बहुत लोगों ने उक्त शिविर का लाभ लिया। श्री बनवट ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा एवं उनकी टीम को मानव सेवा के कार्यों को करने पर साधुवाद दिया।इनरव्हील क्लब के दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में नगर वासियों को बहुत आराम मिला।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा , श्रीमती सुनीता सोनी, डॉक्टर चंद्र बोहरा,श्रीमती प्रतिभा नागर , श्रीमती विद्या खंडेलवाल, श्रीमती गीता सोलंकी ,लोकेंद बनवट ,नगीनचंद्र जैन और अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।तीनों डॉक्टरों का इनरव्हील क्लब ने सम्मान किया।

error: Content is protected !!