Spread the love

सीहोर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही 9 अक्टूबर से आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है ।

फाइल चित्र श्री प्रवीणसिंह कलेक्टर सीहोर

इसी प्रक्रिया के तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने मतदान कर्मियों की तैनाती का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिले की चारों विधानसभाओं के जिला मतदान के लिए नियुक्त किये जाने वाले मतदान कर्मी,सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट,एफएसटी,
एसएसटी सहित कुल 5617 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिले की 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी 1597 नियुक्ति किये गये है। सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट 45,एफएसटी 05 तथा एसएसटी 05 नियुक्ति किये गये है।

157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी 1474, सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट 36, एफएसटी 04 तथा एसएसटी 06 नियुक्ति किये गये है। इसी प्रकार 158- इछावर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी 1210, सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट 25,एफएसटी 03 तथा एसएसटी 05 नियुक्ति किये गये है। 159- सीहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी 1166 नियुक्ति किये गये है। सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट 23,एफएसटी 04 तथा एसएसटी 06 नियुक्ति किये गये है।इस प्रकार जिले में कुल 5617 अधिकारी कर्मचारी तैनात किये जाएगें।

“जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 1609 ई.व्ही.एम”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषण के साथ ही 9 अक्टूबर से आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 1238 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतमदान केन्द्रों के लिए 1609 ई.व्ही.एम, और आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 1486, तथा बेलेट यूनिट की संख्या 1486 है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने जिले की 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 363, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 436, बेलेट यूनिट 436 तथा ई.व्ही.एम 472 होगी। इसी प्रकार 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 335, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 402, बेलेट यूनिट 402 तथा ई.व्ही.एम 436 होगी। जिले की158- इछावर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 275, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 330, बेलेट यूनिट 330 तथा ई.व्ही.एम 3572 होगी। जिला मुख्यालय 159-सीहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 265, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 318, बेलेट यूनिट 318 तथा ई.व्ही.एम 344 होगी।

error: Content is protected !!