Spread the love

 सीहोर । 24 वीं राज्य स्तरीय संगीतमय श्री भक्तामर स्त्रोत गायन प्रतियोगिता का आयोजन श्री चंद्र प्रभु जैन मंदिर सिथत कस्बा में किया गया। बाहर से पधारे ख्याति प्राप्त मंडल के कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति ने प्रभु भक्ति से प्रभु रस मे सराबोर भक्ति मे लीन भाव विभोर हो भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु ओ ने भाव विभोर हो नृत्य करते हुए भगवान की भक्ति से सभा ग्रह को भक्तो ने भगवान के गगन भेदी  जय घोष से गुजायमान किया ।

वीर सेवा दल एवं  श्री चंद्र प्रभु सेवा समिति  द्वारा आयोजित 24 वीं राज्य स्तरीय संगीतमय श्री भक्तामर गायन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन में सम्पूर्ण प्रदेश से आई  12 से अधिक मंडली ने शामिल होकर  प्रभु भक्ति कर सभी को प्रभु रस में सराबोर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित विशेष अतिथि पूर्व विधायक रमेश सकसेना नगरपालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर , समाज अध्यक्ष  इंजीनियर अजय जैन, पद्मावती पुरवाल महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विमलजैन, महामंत्री अशोक  कुमार,उपाध्यक्ष देवचंद जैन, प्रेमीलाल जैन,राहुल जैन, सुनील जैन , श्रीपाल जैन कस्बा, ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष अजय जैन ने दिया। तथा आयोजन की रूपरेखा व  सफल 23 वर्षो के आयोजन पर संयोजक महिपाल जैन ने प्रकाश डाला। वीर सेवा दल युवा सदस्यो की टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक  मंडल के निर्णय अनुसार  प्रथम पुरस्कार श्री आदिश्वर भक्तामर मंडल शंकराचार्य नगर भोपाल का प्रतीक चिन्ह सम्मानपत्र से पुरुस्कार पद्मावती पुरवाल महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन ने  प्रदान किया ।

द्वितीय पुरस्कार :- श्री आदिश्वर भक्तामर मंडल अरिहंत पुरम आष्टा का समाज के उपाध्यक्ष देवचंद जैन ने पुरुस्कर प्रदान किया। तृतीय पुरुस्कार श्री सखी भक्तामर मंडल कालापीपल को तथा  विशेष पुरस्कार श्री आदिश्वर भक्तामर मंडल चंदन नगर भोपाल का सम्मान पत्र एवं पुरुस्कार से आयोजन के सूत्र धार संयोजक महिपाल जैन ने तथा सांत्वना पुरस्कार वीर सेवा दल के सदस्यों ने प्रदान किया । 

error: Content is protected !!