Spread the love

सीहोर । पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा विगत दो दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई |

इस चालानी कार्रवाई में मुख्यतः बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा जिन बुलेट मोटरसाइकिल वाहनों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर बदलवा कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत वैधानिक चालानी कार्रवाई करने के बाद छोड़ा गया ,यातायात पुलिस की इस कार्यवाही में 10 बुलेट मोटरसाइकिल पर यह कार्रवाई की गई एवं वाहन चेकिंग के दौरान स्कूली वाहनों को भी चेक किया गया ।

वाहन चेकिंग के दौरान स्कूली वाहनों में जो भी कमियां पाई गई उन धाराओं में स्कूली वाहनों पर भी वैधानिक चालानी कार्यवाही की गई | वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल वाहन नाबालिक बालक चलाते पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया जिस पर माननीय जिला न्यायालय सीहोर द्वारा ₹13000 के अर्थ दंड से दंडित किया गया |

इस प्रकार विगत दो दिवस में यातायात पुलिस द्वारा कुल 72 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई जिनसे कुल समन शुल्क ₹ 41800 वसूला गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं पटाखे फोड़ने वाली आवाज के मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर यातायात पुलिस की यह कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर जारी रहेगी ,यातायात पुलिस की इस कार्यवाही में समस्त यातायात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।

error: Content is protected !!