आष्टा । भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज सीहोर जिले के विकास खण्ड आष्टा पहुच,आष्टा में स्वास्थ सेवाओ की स्तिथि की समीक्षा कर आगामी 1 दिसम्बर से आष्टा विकास खण्ड के ग्राम बोरखेड़ा, पगारिया हाट, श्यामपुरा,के उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही प्रसूताओं की डिलेवरी कराई जाना शुरू किया जाना है,इसके पूर्व इन उप स्वास्थ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
श्री कियावत ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने दवाई की उपलब्धता रजिस्ट्रर, सहित अन्य रिकार्ड चैक किये।
उक्त तीनों उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही डिलेवरी शुरू करने के पूर्व यहा पर पदस्थ एएनएम वा अन्य सहयोगीयो को आष्टा सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ शुभम दलोद्रिया,डॉ माधवी राय द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कमिश्नर श्री कियावत सिविल अस्पताल प्रशिक्षण कैम्प में पहुचे,सबसे पहले उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया।
उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ सभी एएनएम,एमपीडब्ल्यू,अन्य मैदानी स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि मैदानी अमला अपने-अपने मुख्यालय पर रहे अगर वे जहां पदस्थ नही है वो मुख्यालय छोड़ा तो समझले की नौकरी भी छुटी,उन्हें घर बैठा दिया जायेगा। श्री कियावत ने प्रशिक्षण ले रही मैदानी अमले की सदस्यों को विस्तार से जानकारी दे कर बताया,समझाया की ये प्रशिक्षण आपको क्यो दिया जा रहा है,ये आपके लिए क्यो जरूरी है,आगे आपको ये प्राप्त प्रशिक्षण कैसे काम आयेगा।
उन्होंने वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन उप स्वास्थ केंद्रों के क्षेत्र में जो भी ग्राम आते है उन सभी ग्रामो की गर्भवती माताओं की उप-स्वास्य्त केन्द्र में बैठक कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दे ताकि उनमें विश्वास पैदा हो और सभी सामान्य डिलेवरी उप-स्वास्थ्य केन्द्र में ही हों,ताकि प्रसव के लिये उन्हें आष्टा ना आना पड़े ओर ना ही वे परेशान हों।
श्री कियावत ने कहा कि ए.एन.एम मुख्यालय पर रहेंगे और उप-स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे खुला रहेगा तो बीमार आष्टा नही आएगा वो पहले पास के उप स्वास्थ केंद्र पर ही पहुचेगा इससे आष्टा अस्पताल में मरीजो,प्रसूताओं का जो आगमन का दवाब होता है वो प्रेशर कम होगा।
श्री कियावत ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्रों में 28 तरह की दवाई उपलब्ध कराई जाती है कही कम हो तो दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखें। कभी भी उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की कमी न रहें।
कमिश्नर श्री कियावत के साथ आष्टा दौरे में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता,सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया,डीएचओ डॉ उईके,आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी श्री मोहन सारवान, आष्टा जनपद सीईओ श्री डी एन पटेल,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता,सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्तिथ थे।