Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर में कलचुरी कलार समाज ने अपने आराध्यदेव राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती श्रध्दा पूर्वक मनाई। क्षत्रिय कलचुरी (हैहयवंशी)कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती सामाजिक बंधुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक होटल ड्रीम रिसोर्ट पर मनाई गई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन पूजन व भगवान श्री सहस्त्रबाहु की आरती की गई स्वागत गीत के पश्चात मुख्य अतिथि आष्टा कलार समाज के वरिष्ठ समाज सेवी प्रेम कुमार राय मामा का सामाजिक बंधुओ ने पुष्पगुच्छ से स्वागत व समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

कोरोना महामारी के चलते आयोजन में शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क सेनेटाइजर की व्यवस्था पहले से ही की गई थी व सीमित रूप प्रदान किया गया था ।कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रमुख स्तम्भ पत्रकार बंधुओ के अभिनंदन के पश्चात सेना में देश की सेवा में समर्पित समाज के युवाओं मनीष जायसवाल (पटारिया गोयल),राजू जायसवाल (मुगली) व उनके परिवारों एवं मेघावी विद्यर्थियों मुस्कान जायसवाल, अंतिम जायसवाल, रानी शिवहरे,रुद्र जायसवाल, पायल जायसवाल, रोशनी जायसवाल, अश्लेषा जायसवाल, शुभम जायसवाल,उनके अभिभावको तथा धार्मिक उत्सव में सहयोग हेतु सिद्धांत जायसवाल, चंदर सिंह जायसवाल ,संतोष बंटी जायसवाल व परिजनों का भी आदर, बहुमान हुआ।

कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप प्रेम जायसवाल, विपिन जायसवाल, राहुल राय,तपस राय व सहयोगी साथियों ने प्रदान किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन अध्यक्ष सुदीप जायसवाल ने प्रकट किया।

आष्टा हैडलाइन की अपील,”मास्क जरूर लगाये”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!