सीहोर । आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक के दौरान सीईओ श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने सीएम घोषणाओं को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को सीएम प्रोटोकाल की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। समाधान पोर्टल की शिकायतों के निराकरण, पीएम किसान, बीआरसी श्री अनिल श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि स्कूलों में जल एवं बिजली व्यवस्था देखें।
“अवैध कालोनी पर चला जेसीबी का पंजा”
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशअनुसार सीहोर अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन के निर्देशन में राजस्व विभाग के अमले द्वारा गणेश मंदिर के पीछे अवैध रूप से निर्मित की गई कॉलोनी पार्क मे कार्यवाही कर स्थल को पूर्व स्थिति में लाया गया। इस कॉलोनी का निर्माण चंद्रभान, शक्ति सिंह पुत्र मंसाराम द्वारा सिद्धि विनायक कॉलोनी नाम से लगभग 1 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा था कॉलोनी विकास हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी साथी रेरा रजिस्ट्रेशन एवं कॉलोनाइजर लाइसेंस भी नहीं था।
“प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत बैठक सम्पन्न”
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाएं जिला अभिकरण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में द्वितीय चरण में 14 एवं तृतीय चरण में 12 कुल 26 ग्रामों का अनुमोदन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गैप फिलिंग के कार्य लिए गए जिसमें पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, कचरा गाड़ी आदि मुख्य कार्यो का चयन किया गया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, डीएफओ श्री रमेश गनावा, आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह, उपसंचालक कृषि, जलसंसाधन विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
“राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का किया गया शुभारंभ”
नवजात शिशु के मृत्युदर में कमी लाना प्रदेश शासन का प्रमुख लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में भारत शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 23 से 29 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। आज जिला चिकित्सालय सीहोर में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा के मार्गदर्षन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल के दिषा निर्देषन में किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, डॉ.गौरव ताम्रकार शिशु रोग विषेषज्ञ, डॉ.अमीत राजवानी, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव, हरिओम मेवाडा सहित एसएनसीयू का स्टाफ उपस्थित रहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि पखवाडे के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन जन्म से 28 दिन तक के षिषु की गृहभेंट की जाएगी। भ्रमण के दौरान स्तनपान, टीकाकरण, साफ-सफाई, खतरे क आम चिन्ह, कंगारू मदर केयर, नवजात शिशु जीवितता बढ़ाए जाने हेतु प्रोटोकाल के अनुसार कार्य किया जाना। आषा एवं आशा सहयोगी तथा एएनएम द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज के उपरांत घर पर नवजात षिषुओं विषेषकर समय से पूर्व जन्में एवं कम वनज के नवजात षिषुओ की मां एवं परिजनों को कंगारू मदर केयर की सलाह व प्रशिक्षण दिया जाना प्रमुख है।
“अवैध मदिरा के विरुद्ध निरंतर जारी है अभियान”
मध्य प्रदेश आबकारी आयुक्त के अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश अनुसार एवं अन्य स्थानों में अवैध मदिरा के सेवन से हुई जानहानियों को देखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में आबकारी से संबंधित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश आबकारी अमले को दिए गए हैं।
जारी निर्देश अनुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में सीहोर वृत के सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुदनी, नसरुल्लागंज में 16 से 22 नवंबर 2020 के बीच अवैध मदिरा के विरुद्ध मध्यप्रदेश अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 22 प्रकरण कायम कर 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणों में 17.27 बल्क लीटर देशी मदिरा, 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीणा व मुख्य आबकारी आरक्षक श्री शारदा कारोलिया सहित आबकारी अमले का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी निरंतर अभियान जारी रहेगा।