Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती शैलेन्द्र सिहं तोमर को थाना क्षेत्र में मंदिर चोरी की घटना में अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । उपरोक्त दिशा निर्देशो के पालन में थाना पार्वती क्षेत्र में अलीपुर में मंदिर चोरी के आरोपी की पतारसी कर आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।

ये था वो आरोपी,जो अब पकड़ा गया

दिनाँक 04.09.23 को फरियादी श्रीदुर्गा सेवा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश परमार निवासी वार्ड न. 02 मयुर कालोनी अलीपुर आष्टा द्वारा रिपोर्ट किया था कि रात्री में एक अज्ञात व्यक्ति अलीपुर तिराहा में स्थित माता मंदिर का ताला तोडकर अंदर घुसकर मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोडकर नगदी रूपये एवं मंदिर में लगा पीतल का घंटा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 355/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इस मंदिर में हुई थी चोरी..


आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी थाना पार्वती शैलेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठीत की गई तथा घटना दिनाँक से ही आरोपी की पतारसी हेतु तकनीकी सहायता ली गई तथा आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर लगाए गये तथा लगातार संभावित संदेहीयो से पुछताछ की गई जिसके परिणामस्वरूप दिनाँक 29.09.23 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अलीपुर मंदिर चोरी का संदेही बायपास चौपाटी पर बैठा हुआ है कि सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति की तलाश करने पर बायपास चौपाटी पर रवि रेस्टोरेंट के सामने खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा तथा पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है ।

दान पेटी पर किया था हाथ साफ,धरा गया

आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। चोरी के
आरोपी का नाम राजा पिता घीसीलाल जाति अ.ज.जा. (भील) उम्र 25 वर्ष नि. रनायल थाना अ. बडोदिया जिला शाजापुर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि शैलेन्द्र सिहं तौंमर,सउनि अशोक श्रीवास्तव , आर रामबाबु , आर राजकुमार आर ज्ञानसिंह , आर गोपाल , सै गजराज तथा पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!