Spread the love

आष्टा । राजश्री प्राइवेट आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई । इस अवसर पर संचालक बीएस परमार द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की आज हम सभी को मिलकर विश्वकर्मा जयंती के इस विशेष अवसर को मनाने का समय मिला है,और मैं गर्व से कहता हूँ कि हम सभी इस उत्सव का हिस्सा हैं। विश्वकर्मा जयंती एक महत्वपूर्ण परंपरागत उत्सव है ।

जिसमें हम हमारे शिल्पकला और शिल्पकारों को समर्पण करते हैं । जिनका महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है। हम सभी जानते हैं कि विश्वकर्मा देव ने हमें कला और शिल्पकला की अद्भुत विरासत दी है,और हमें उनका समर्पण करके उनका आभार व्यक्त करने का यह अवसर मिलता है। इस दिन हम न केवल शिल्पकला का महत्व मानते हैं, बल्कि हम यह भी मानते हैं कि हर कार्य में कुशलता और समर्पण हमारे सफलता की कुंजी है। हम सभी को अपने कार्य में निरंतर सुधार करने का आदरणीय संकल्प लेना चाहिए । ताकि हम अपने क्षेत्र में मानकों को ऊंचाई पर पहुँचा सकें।

इस अवसर पर आईटीआई स्टाफ में बीएस परमार, अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, रविंद्र प्रजापति, सविता बैरागी, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना, दीपिका जाधव, पूजा परमार, पूजा मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाडा, ज्योति ठाकुर, माया मेवाड़ा, हिमांशी झावर, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव और विद्यार्थियों में टीना वर्मा, कमलेश गहलोत, अशोक राठौर, अमन वर्मा, अभिषेक पेरवाल, अमन पेरवाल, सचिन प्रजापति, मनोज ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, सुमित, विष्णु, अमन पांचाल, संदीप, विशाल, सुमित सूर्यवंशी, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!