Spread the love

सीहोर । बुदनी में हो रहे उप चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के तहत जिले में आचार संहिता प्रभावी होने से पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध गतिविधयों मे लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।

उसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में

थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी द्वारा एक टीम का गठन कर ग्राम जोशीपुर के जंगल में गुंजारी नाला में चल रही अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया व महुआ लहान करीब 100 किलो लहांन कीमती 10 हजार रुपए का नष्ट किया गया ।

बाद पाइप पुल बुधनी के पास रोड से आरोपी राकेश पवार पिता कंछेदी लाल पवार उम्र 40 साल निवासी जोशीपुर के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 2000/रूपए की जप्त की गई ।

उक्त सराहनी कार्य में निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक संदीप जाट,प्रधान आरक्षक लोकेश कुमार ,आरक्षक हर्षित ,आरक्षक मुकेश ,आर. अरुण का सराहनीय योगदान रहा ।

error: Content is protected !!