Spread the love

आष्टा। आष्टा नपा के कई कर्मियों के हाथों में आज से लठ्ठ नजर आयेंगे, आप घबराये नही है लठ्ठ बकाया कर बसूली के लिये नही थमाये है,ये इस लिये थमाये है की नगर में अब जहां भी आवारा मवेशी घूमती नजर आये उसे इन लठ्ठ से घेरे ओर उसे गौशाला पहुचाये,ये एक अच्छा और बड़ी राहत देने वाला अभियान नपा ने शुरू किया है। नगरीय क्षैत्र आष्टा में काफी अधिक संख्या में गौमाता की संख्या रोड़ों पर होने से अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत से विधिवत निकाय द्वारा पत्र जारी कर नगरीय क्षैत्र आष्टा अंतर्गत गौशाला में गौमाताओं को छोड़ने हेतु स्वीकृति प्राप्त की ।

तदुपरांत संपूर्ण आष्टा नगर में मुनादी के माध्यम से पशुपालकों को अवगत कराया कि वे अपनी गौमाताओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। निरंतर मुनादी के उपरांत भी जब गौमाताएं रोड़ पर लावारीस पाई गई तब सीएमओ राजेश सक्सेना द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा से लावारीस गौमाताओं को गौशाला में छोड़े जाने हेतु मुहिम 15 सितंबर 2023 को प्रातः 9 बजे से ले जाने हेतु सहमति प्राप्त की गई। सीएमओ राजेश सक्सेना द्वारा 14 सितंबर 2023 को रात्रि 8 बजे कार्यालय सभाकक्ष में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें निकाय के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई मित्रों को भी बैठक में बुलाया गया।

साथ ही संपूर्ण क्षैत्र आष्टा के लिए क्षैत्रवार दल का गठन किया गया। बैठक में सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा सभी उपस्थित निकाय के कर्मचारियों व सफाई मित्रों को लावारीस गौमाताओं को गौशाला तक सुरक्षित बिना किसी बल का उपयोग किए बगैर ससम्मान छोड़े जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि जैसे हम अपने परिवार में अपनी माता, अपने बच्चों की परवरिश करते है ऐसे ही नगर में घूम रही गौमाताओं और उनके बछड़ों को अपना समझते हुए सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाने का कार्य किया जाए।

15 सितंबर 2023 को प्रातः 9 बजे नगरपालिका कार्यालय के सामने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा एवं निकाय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्रों के साथ दल को शहर के चारों तरफ गौमाताओं को सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया। शाम 5 बजे तक संपूर्ण शहर आष्टा से ग्राम पंचायत रूपेटा एवं कल्याणपुरा स्थित गौशाला में लगभग 89 गौमाताओं को बछड़ों सहित दोनों गौशाला में सकुशल निर्धारित दलों द्वारा पैदल जाकर छोड़ा गया।

इस अभियान में सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, शांतिलाल मालवीय, मोहम्मद इसरार, राजेश घेंघट,अजय द्विवेदी, सुभाष सिसौदिया, विनोद सांगते, प्रहलाद वर्मा, परमानंद सांगते, रमेश यादव, राजेश दुबे, आकाश चैहान, कैलाश घेंघट, विनोद घेंघट, मनोहर विश्वकर्मा, अरूण श्रीवास्तव, शिवराज अहिरवार, अमरदीप सांगते आदि का सराहनीय योगदान रहा। अंत में सभी दल प्रभारियों एवं सहायकों का इस सफल अभियान के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!