Spread the love

आष्टा। भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा अंचल के सबसे बड़े ग्राम मैना से प्रारंभ हुई जो अनेकों ग्रामों से होती हुई आष्टा नगर में पहुंची, जहां विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग मंच बनाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के नेतृत्व में नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित मंच बनाकर जन आशीर्वाद यात्रा रथ पर सवार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तौमर, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका बी, भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, पंकज राठी, सुमित मेहता, नीलेश खंडेलवाल, अवनीश पिपलोदिया सहित नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तौमर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश सहित प्रदेश की भाजपा सरकार भांजे भांजियों, लाड़ली बहनों, बुजुर्गों, किसानों सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर सभी का जीवनस्तर उठाने का प्रयास लगातार कर रही है। लोगों को बिजली कटौती से मुक्ति मिली, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बेहतर सड़कें मिली।

इसीलिए आज जन आशीर्वाद यात्रा जहां भी जा रही है लाड़ली बहनों के साथ बुजुर्गों, किसानों और हर वर्ग के लोगों की भीड़ उसके स्वागत के लिए उमड़ रही है और विकास के इस सिलसिले को बनाए रखने के लिए भाजपा की सरकार बनना जरूरी है।

error: Content is protected !!