Spread the love

आष्टा । नगर के वार्ड क्रमांक 15 सुभाष नगर में स्थित संस्कृति उ मा विद्यालय आष्टा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस। विद्यार्थीयों द्वारा भाषण, कविताएं, नृत्य, एग्जाम ड्रामा, मस्ती की पाठशाला आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय एवं विद्यालय परिवार द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार धनंजय जाट, नीलेश शर्मा, नवीन शर्मा का विद्यालय संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर सम्मान किया। इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे बैंक शाखा आष्टा प्रबंधक एवं साथीगण द्वारा का शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

स्वागत बेला के दौरान नन्हें नन्हें विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया ।

वहीं दूसरी और विद्यालय परिसर में बैठे प्रस्तुतियां देख रहे छात्र-छात्राओं के तालिया की गर्गाहाट से विद्यालय परिसर गूंज उठा। वही मस्ती की पाठशाला ड्रामा देखकर सभी अपनी मुस्कुराहट रोक न पाएं।

विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति, कविताएं, एग्जाम ड्रामा, कविताएं आदि अन्य की प्रस्तुति दी गई। संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा अपने उद्बोधन में भारत के महान शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महेन्द्र सिंह परिहार, हीरा चंदनानी, देवकीनंदन शास्त्री, प्रदीप भूमरकर, अनिता ताम्रकार, इंदरसिंह धनगर, प्रसन्न श्रीवास्तव, शंकर जाट,अरविंद मालवीय, चिराग सोनी, सरिता मालविय, टीना पेरवाल , श्वेता सक्सेना, अर्चना पालीवाल, रश्मि ताम्रकार, रितिका जैन, गौसिया खान, राजलक्ष्मी मेंम, भूरी वेदी,

अंशिका जैन, आशा मेंम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, स्टॉपगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनीता ताम्रकार मैंम एवं महेन्द्र सिंह परिहार द्वारा किया गया एवं आभार विद्यालय संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!