Spread the love

आष्टा । शिक्षक दिवस पर नगर की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा होटल न्यू शीतल पर नगर के वरिष्ठ शिक्षकों व पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमति विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक दिवस पर आयोजित उक्त
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भाई श्री रायसिंह मेवाडा ने सभी गुरु जनों,पत्रकारो की उपस्थिति में मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कीया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल ने शिक्षक दिवस पर ज्ञान के दाता,बुद्धि का विकास करने वाले सम्मानिय शिक्षकों का एवं अपनी कलम के जादू से कलम के दम पर सुबह की नई किरण के साथ नित नई,ताजी न्यूज के माध्यम से सब की बातें जन-जन तक पहुंचाते हैं,ऐसे नगर के सम्मानीय पत्रकार बंधुओ का अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज जन्माष्टमी पांचाल के फ़रियाल के साथ मनाये

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा , जिले के वरिष्ठ शिक्षक राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत श्री संतोष शर्मा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजबसिंह राजपूत, प्रोफेसर दीपेश पाठक, संस्कृत विद्या मंदिर प्रमुख सर्वेश उपाध्याय, संतोष शर्मा एक्सीलेंट स्कूल प्राचार्य, टैलेंट स्कूल प्राचार्य सुदीप जायसवाल, आरती अतुल शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकारगण सुशील संचेती,नरेंद्र गंगवाल,अबरार अली,बाबू पांचाल, कमल पांचाल,जहुर मंसूरी, किरण रांका,

राजीव गुप्ता, नीलेश शर्मा, धनंजय जाट,सोनू श्रीवास्तव,मोहित सोनी,नवीन शर्मा कुबेरसिंह आवले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां शिक्षक राष्ट्र निर्माता है वही पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है । वहीं गौतम प्रमोद शर्मा को म्यूजिक रिकॉर्डिंग में योग्यता हासिल करने एवं सरोज पालीवाल जी को वेस्ट सलाहकार,अनीता शर्मा को वेस्ट सचिव के रूप में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आष्टा हैडलाइन को भी किया सम्मानित


कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय विशेष सलाहकार सरोज पालीवाल ने सरस्वती वंदना एवं सचिव अनीता शर्मा द्वारा गणेश वंदना कर किया। कार्यक्रम का संचालन वंशिका शर्मा ने एवं आभार सरोज पालीवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंडल की सदस्या सुनीता अहलेजपुरिया, स्मिता अमित मुंदड़ा, सरोज खंडेलवाल, ज्योति सोनी रानी सोनी, गुंजा सोनी,दुर्गा तिवारी, नेहा सोनी, शारदा सोनी, पूजा सोनी, सीमा बैरागी, ममता वर्मा,मोना शर्मा, वंदना शर्मा, उषा तिवारी, बुलबुल सोनी सहित सभी पदाधिकारी सदस्याए उपस्तिथ रही।

error: Content is protected !!