Spread the love

आष्टा । मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अपनी कार्यवाहियां,गतिविधियां तेज कर दी है। आष्टा पुलिस ने बीते 24 घंटो में कुछ पेंडिंग बड़ी कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के द्वारा इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लंबित मामलों मे त्वरित कार्यवाही की जावे । वारण्टियों को अभियान चलाकर गिरफतार किया जावे ।

इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के निर्देशन मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए विगत 24 घंटे मे कुल 10 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया जिसमे 08 आरोपियो को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया । एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपरोक्त प्रकरणों की घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है..


????1 दिनांक 28.8.23 को रक्षाबंधन पर्व के दौरान भोपाल नाका निवासी आरेापियों के द्वारा बस स्टेण्ड पर आपस मे झगडकर काफी विवाद किया था जिस पर थाना आष्टा पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया था । उक्त अपराधों के आरेापियो के द्वारा दिनांक 04.9.23 को पुनः भोपाल नाका पर विवाद किया जिन्हे पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक 4.9.23 को धारा 151 दण्ड प्रक्रिया संहित के तहत गिरफतार कर कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जिनके द्वारा सभी आरोपियों को जेल दाखिल करने हेतु जेल वारण्ट बनाया गया।
गिरफतार आरोपियों के नाम


1 शुभम पिता महेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 21 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा
2 दीपक पिता रमेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 27 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा
3 अर्जुन उर्फ ठाकुर पिता जगदीश कुचबंदिया जाति पारधीउम्र30 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा
4 रोहित पिता महेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 19 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा
5 अमन पिता मुकेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 18 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा
6 संजय पिता जगदीश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 18 साल नि0 भोपाल नाका आष्टा है।

????2 घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 5.9.23 को थाना आष्टा पुलिस द्वारा 15 वर्ष पुराने प्रकरण के चोरी के अपराध के आरोपी जगदीश पिता माखनलाल राठौर उम्र 39 साल नि0 खजुरिया कासम थाना सिद्दीकगंज को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की उक्त आरोपी पेशी पर उपस्थित नही हो रहा था जिस पर न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई गिरफतारी वारण्ट आज से करीब 12 वर्ष पूर्व प्रकरण क्रमांक 1108/2008 धारा 379 भादवि में जारी किया गया था, जिसे गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


????3 घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 4.9.23 को थाना आष्टा पुलिस द्वारा 06 वर्ष पुराने प्रकरण के चेक बाउन्स के प्रकरण के आरोपी चंदरसिंह पिता रायसिंह ठाकुर उम्र 45 साल नि0 पाडलिया को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की उक्त आरोपी पेशी पर उपस्थित नही हो रहा था जिस पर न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई गिरफतारी वारण्ट आज से करीब 06 वर्ष पूर्व प्रकरण क्रमांक प्रकरण क्रमांक 111419/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में जारी किया गया था, जिसे गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसी प्रकार आरोपी राघवेन्द्र पिता द्वारिकादास उम्र 40 साल नि0 गवाखेडा 8176/2017 धारा 138 एनआई एक्ट द्वारा भी पुलिस की दबिश उपरांत अपना वारण्ट की विधिक प्रक्रिया न्यायालय मे संपादित कराकर वारण्ट की प्रक्रिया पूरी की ।


4 घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 19.7.2023 को फरियादी संजय वर्मा पिता प्रेमनारायण वर्मा उम्र 40 साल हल्का पटवारी आष्टा निवासी आष्टा के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध स्टाम्प मे फर्जीवाडा की रिपोर्ट लेख कराई थी । जिसमे अनुविभागीय दण्डाधिकारी आष्टा आनन्द राजावत के द्वारा जाॅच समिति गठित की थी । जो जाॅच समिति की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 389/2023 धारा 420, 467, 468, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया था ।

उक्त अपराध मे आरोपी 1 गोवर्धन पिता महेश नायक निवासी कोठरी एवं 2 राजेश पिता रामलाल नाथ निवासी कोठरी को दिनांक 4.9.23 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया जहाॅ से आरेापियों को न्यायालय के आदेश पर जेल पहुॅचाया गया । उक्त कार्यवाहियों मे पुष्पेन्द्र सिंह राठैार थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक सी0एल0 रैकवार, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक शेलेन्द्र, आरक्षक सचिन, आरक्षक चेतन, महिला आरक्षक आरती, आरक्षक महेश, सैनिक रोहित सभी थाना आष्टा की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

error: Content is protected !!