Spread the love

आष्टा । अपनी मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर प्रदेश की सभी तहसीलों की तरह आष्टा अनुविभाग की जावर एवं आष्टा तहसील के सभी 71 पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

हड़ताल के दौरान वे रोजाना नित नये नये तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी हड़ताल की ओर आकर्षित करने में जुटे है। हड़ताली महिला पटवारियों ने आष्टा में “एक पंथ दो काज” कहावत को चरितार्थ करते हुए

धरना स्थल पर हड़ताल के समय का सदुपयोग मेहंदी लगा कर एवं रंगोली बना कर तो किया लेकिन इन दोनों से उन्होंने अपनी मांगों को उठा कर सरकार का ध्यान भी अनूठे तरीके से आकर्षित किया।

महिला पटवारियों ने हाथों में मेहंदी से फूल आदि बनाये जाने के स्थान पर अपनी मांगों को मेहंदी से लिख कर सरकार से मांग की की पटवारियों की मांगों को माने ओर हमारी भी चिंता करे…

error: Content is protected !!