Spread the love

“हरी झंडी दिखाकर किया लोक अदालत का रथ रवाना”

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को स्थानीय अदालत मे संपन्न होना है, जिसके चलते प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने नगर मे लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया. इस अवसर पर उपयंत्री पीके साहू, राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, अनुरुद्ध नागर, यश कौशल, अरुण श्रीवास्तव, कमरुद्दीन, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, अजय द्विवेदी, सर्वेश भटनागर, आशीष बैरागी, कृष्णमोहन जोशी, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, रोहित कालेलकर आदि मौजूद थे. रथ सम्पूर्ण नगर मे भ्रमण कर नागरिको को बकाया जमा करने हेतु प्रेरित करेगा

“ग्रीन फील्ड विद्यालय आष्टा में नव भारत साक्षरता अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली”

ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा ने 8 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर भारत शासन द्वारा उल्लास पूर्वक नव भारत साक्षरता कार्यक्रमो,रैली,नुक्कड़ नाटकों का आयोजन 1 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों को लेकर कार्यक्रम के निर्देशो के तहत साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। आज छात्र, छात्राओं,शिक्षकों,अभिभावकों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीन फील्ड स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम, संस्था प्राचार्या बबिता धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि नगर मैं रैली के माध्यम से जागरूकता हेतु नारो के माध्यम से जनजागरण किया गया है।

नवभारत सारक्षता कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिवस अगल अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने आस-पड़ोस के नागरिकों को साक्षरता से जुड़ कर परिचय दिया गया। उक्त कार्यक्रम को संस्था द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक सदस्यों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। नवभारत सारक्षता कार्यक्रम में आगे भी निम्नानुसार सर्वे का कार्य साक्षरता पंजी अद्यतन एवम पठन पाठन,शिक्षक दिवस पर आयोजित विद्यालयीन कार्यक्रमो मैं साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। गीतों के माध्यम से प्रतियोगिताए आयोजित करना सुनिश्चित किया गया। अंतिम दिवस पर साक्षरता शपथ का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर संस्था के सुरेश कुशवाह, पुरुषोत्तम शर्मा, जितेंद्र कुशवाह, शंकर जाट, विनोद माहेश्वरी, पूजा शर्मा ,दीपिका उमठ, प्रियंका पटवा आदि उपस्तिथ रहे।

“किसानों के संगठन हुए सक्रिय,मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन”

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ आष्टा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार नीलम परसेंडिया को एक ज्ञापन सोपा ।

ज्ञापन के माध्यम से खरीफ की फसल सोयाबीन उड़द मूंग मक्का अरहर आदि फसल बारिश नहीं होने के कारण सूख रही पीला मोजक एवं कीट प्रकोप के कारण नष्ट हो रही है जिसका सर्वे करवाया जाए तथा बीमा राशि और राहत राशि प्रदान की जाए, किसान सिंचाई कर रहे हैं बिजली 2 घंटे भी नहीं मिल पा रही है, बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और रात्रि के समय घरेलू बिजली में दो से तीन घंटा तक कटौती होती है

उसको बंद की जाए, जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं, ट्रांसफार्मर मुख्यमंत्री अनुदान योजना को चालू किया जाए, 2020-21 खरीफ फसल की बीमा राशि कई किसानों को नहीं मिली है तत्काल खातों में डाली जाए, कई किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं मिल रहा है

एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि का 90% किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है, तत्काल सम्मान निधि चालू की जाए,प्याज के भाव किसानों को मिले ऐसी व्यवस्था की जाए, बहनों के नाम उनकी मर्जी से शपथ पत्र के द्वारा हटाए जाएं,सीहोर जिले के किसानों के 2 करोड रुपए हड़पने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा किसानों को उनकी राहत राशि लौटाई जाए सहित करीब 10 बिंदुओं की मांगों ज्ञापन सोपा गया ।

सभी किराना दुकानों पर उपलब्ध, नाम से मांगे…

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री बाबूलाल पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल, जिला मंत्री धर्मसिंह, विकासखंड अध्यक्ष कचरू परमार, विकासखंड मंत्री कैलाश वर्मा, विकासखंड कोषाध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवकरण परमार, अध्यक्ष युवा संयोजक अरविंद ठाकुर, ताराचंद ठाकुर, शिवनारायण वर्मा, महेंद्र वर्मा, मांगीलाल मेवाड़ा, देवकरण प्रधान,मनोज परमार,दिनेश परमार, मोहन सिंह, देवकरण, भगवत सिंह, सुनील वर्मा, देवकरण काका जी, शाहिद भाई सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

“जैन समाज के अजीत जैन के मरणोपरांत नेत्र दान किया”

सीहोर दिगंबर जैन समाज एवं लिलेहरिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य अजीत जैन के असामयिक निधन पर श्री जैन के जीवन काल में उनकी इच्छा के अनुरूप परिवार ने नेत्र दान किया। नेत्र दान के लिए बेरागढ सिथत सेवा सदन से चिकित्सक टीम ने आकर शल्य क्रिया से नेत्र प्राप्त किये। इंदिरा नगर स्तिथ मुक्ति धाम पर पुत्र अनिमेष भोलू जैन परिवार ने अंतिम संस्कार किया। श्रद्धाजंलि सभा में समाज के सदस्यो ने अजित जैन द्वारा समाज हित एवं धार्मिक योग्यदान के लिए याद करते हुए श्रद्दा सुमन अर्पित किये।

  

“नकारात्मक जीवन शैली को त्यागकर सकारात्मक बने – ब्रहमकुमारी नीलिमा”

स्वयं एवं दूसरो के प्रति नकारात्मक सोच शरीर में अनेक बीमारियों को जन्म देती हैं। वर्तमान समय में दूसरों के प्रति नकारात्मक विचार और ईर्ष्या भावनाओ से संबंध बिखरते जा रहे हैं। हमारे मन के अंदर की खुशी और शांति केे विचार मन में आने से शरीर में अंतःस्त्रावी ग्रंथियों से अच्छे हार्मोन्स निकलते हैं। इसलिए हमें नकारात्मक भाव एवं विचारो को त्यागकर सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवनयापन करना चाहिए। राजयोग मेडिटेशन द्वारा हम परमात्मा के साथ जुड़कर अपने जीवन को उनकी शक्तियों से भरपूर करके खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। मैं शक्तिशाली आत्मा हूॅ, हमेशा खुश रहता हूॅ। मेरा शरीर हमेशा स्वस्थ हैं। सारे रिश्ते बहुत प्यारे हैं, मेरा घर स्वर्ग हैं,

भगवान हमेशा मेरे साथ हैं। ब्रहमकुमारी के ये 7 मूल मंत्र हमारी जीवनशैली को बदल सकते हैं। उक्त आशय के उद्गार ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय की सहसंचालिका बहन निलिमा नागौरी ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार से राजयोग मेडिटेशन के प्रचार प्रयार अभियान में व्यक्त किए।

उन्होने राजयोग मेडिटेशन के वैज्ञानिक एवं अध्यात्मिक आधारो के विषय में बताते हुए कहा कि राजयोग जीवन जीने की ऐसी श्रेष्ठ कला हैं जिससे हम जीवन को सुखी, शांत, समृद्ध एवं पवित्र देव तुल्य बनाते हैं। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्था आत्मा का निवास होता हैं। इसलिए उन्होने योग, ध्यान एवं प्राणायाम को जीवन का अंग बनाने का नियम लेने का आह्वान किया। दीदी नीलिमा ने इस अवसर पर राजयोग से संबंधित साहित्य भी प्रदान किए। इस अवसर पर शिल्पा दीदी, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, रवि विश्वकर्मां, अमित सेन आदि मौजूद थे।

“रूपेश राठौर तीसरी बार मंडी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने”

सीहोर जिले की ए क्लास की मंडी आष्टा का व्यापारी संगठन जिले में चर्चित,सक्रिय संगठन की गिनती में गिना जाता है। ये संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी रहता है। आज आष्टा मंडी के व्यापारियों के संगठन अनाज तिलहन व्यापारी संघ के चुनाव हुए। चुनाव में एक बार फिर वर्तमान सक्रिय,जुझारू अध्यक्ष रूपेश राठौर को सभी व्यापारियों ने एक बार फिर तीसरी बार सर्वसम्मति से अनाज दलहन तिलहन व्यापारी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चुना गया। चुनाव के बाद सभी व्यापारियों ने राठोर का भव्य स्वागत सम्मान किया। राठौर ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

“थाना कोतवाली ने पकड़ा शातिर मोबाईल चोर, 8 मोबाईल जप्त”

थाना कोतवाली सीहोर में 03/09/23 को फरियादी अवधेश कुमार शास्त्री पिता शीलचंद नि. राजाबाग सीहोर ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर मे खिडकी के पास चार्जिंग पर लगे मोबाईल जो कि रेडमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल है,को चुराकर ले गया है ।

उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639\23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुजाहिद पिता अजहर मोहम्मद उम्र 25 साल नि.ग्राम शेरपुर सैकडाखेडी सीहोर को पकडा ।

जिसके पास से चोरीशुदा रेडमी कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया । जिसे विधिवत जप्त किया गया । आरोपी मुजाहिद से पूछताछ में उसके द्वारा कई जगहो से इस प्रकार एन्ड्रायड मोबाईल चुराना बताया । आरोपी मुजाहिद के कब्जे से 07 एन्ड्रायड मोबाईल जो विभिन्न कंपनियो के है को जप्त किये गए । प्रकरण मे आरोपी मुजाहिद को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया । उक्त कार्यवाही में प्रआर उग्रसेन गौतम,अजय प्रताप आर.चन्दु,लखन,विकास का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

error: Content is protected !!